खेल : युवराज और सूर्यकुमार ने प्रोत्साहित किया : अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव को श्रेय दिया जिन्होंने उन्हें खराब दौर में प्रेरित किया। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रन बनाकर हैदराबाद को जीत दिलाई। अभिषेक ने बताया कि वह बुखार...

हैदराबाद, एजेंसी। अपने रिकॉर्ड शतक से फॉर्म में वापसी करने वाले अभिषेक शर्मा ने इसका श्रेय अपने मार्गदर्शक युवराज सिंह और भारत की टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया। इन दोनों ने खराब दौर में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को 141 रन की तूफानी पारी खेली। इससे हैदराबाद ने 246 रन के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हालांकि स्वीकार किया कि उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था। हैदराबाद को छह दिन का ब्रेक मिला था लेकिन अभिषेक इनमें से चार दिन बुखार से पीड़ित रहे। उन्होंने शतक पूरा करने के बाद एक पर्ची जेब से निकाली। इस लिखा था, यह पारी ऑरेंज आर्मी (सनराइजर्स के समर्थक) को समर्पित है।
अभिषेक ने मैच के बाद कहा, ईमानदारी से कहूं तो जब भी मैं सुबह जागता हूं तो कुछ ना कुछ लिखता हूं। आज मेरे मन में ऐसा ही विचार आया कि अगर मैं कुछ खास करता हूं तो उसे ऑरेंज आर्मी को समर्पित करूंगा। सौभाग्य से आज का दिन मेरा था। ईमानदारी से कहूं तो मैं चार दिन से बीमार था। मुझे बुखार था लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि मेरे आस-पास युवराज और सूर्यकुमार जैसे लोग हैं जो लगातार फोन करके मेरा हौसला बढ़ाते रहे। क्योंकि वे जानते हैं कि मैं इस तरह की पारी खेल सकता हूं लेकिन जब आप रन नहीं बना पा रहे होते हो तो आप खुद पर संदेह करने लग जाते हो। लेकिन उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था और जब आपके आसपास आप पर भरोसा करने वाले लोग होते हैं तो आप भी खुद पर विश्वास करना शुरू कर देते हैं। इसलिए यह मेरे लिए सिर्फ एक पारी की बात थी।
अभिषेक का इस पारी के दौरान भाग्य ने भी साथ दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था। उन्होंने कहा, अगर मैं नहीं कहूंगा तो यह झूठ होगा। निश्चित तौर पर तीन चार पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने का दबाव था, विशेष कर तब जब कि आपकी टीम लगातार हार रही हो। लेकिन टीम का हर खिलाड़ी लगातार चार मैच में हार के बाद वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध था।
--------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।