Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAbhishek Sharma Climbs to Career-Best 2nd in ICC T20 Rankings

खेल : अभिषेक 38 स्थान की छलांग लगा दूसरे नंबर पर पहुंचे

आईसीसी टी-20 रैंकिंग दुबई, एजेंसी। शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
खेल : अभिषेक 38 स्थान की छलांग लगा दूसरे नंबर पर पहुंचे

आईसीसी टी-20 रैंकिंग दुबई, एजेंसी। शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा बुधवार को आईसीसी की टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 38 स्थान की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए। अभिषेक के 829 रेटिंग अंक हैं जो शीर्ष पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (855) से 26 कम हैं। अभिषेक के टीम के साथी तिलक वर्मा एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गए।

अभिषेक ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 में अपने करियर की 135 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं। हार्दिक पांड्या पांच स्थान ऊपर 51वें और शिवम दुबे 38 स्थान ऊपर 58वें स्थान पर पहुंच गए।

चक्रवर्ती संयुक्त दूसरे स्थान पर

गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के आदिल रशीद के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 14 विकेट लेने वाले चक्रवर्ती को तीन स्थान पर फायदा हुआ है। रवि बिश्नोई चार पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं। वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन फिर दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। पिछले हफ्ते रशीद उन्हें पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें