Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAAP Demands CBI Inquiry into Fee Hikes by Private Schools Under BJP Government

दिल्ली में स्कूलों ने फीस बढ़ोतरी कर अभिभावकों से लूट शुरू की : सिसोदिया

आप नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री का आरोप- बिना सरकारी मिलीभगत के निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकते

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 April 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में स्कूलों ने फीस बढ़ोतरी कर अभिभावकों से लूट शुरू की : सिसोदिया

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार में बेतहाशा फीस बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के आते ही स्कूलों ने अभिभावकों को लूटने का काम शुरू कर दिया है। सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि निजी स्कूल बिना सरकार से साठगांठ किए फीस नहीं बढ़ा सकते। इसलिए इसमें किसकी मिलीभगत से फीस बढ़ाई जा रही है उसकी जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। आप मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, वह रोजाना कुछ न कुछ दिल्ली के हितों के खिलाफ काम कर रही है। बिजली कटौती शुरू हो गई है, अस्पतालों में दवाई नहीं मिल रही है, मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जा रहे हैं। अब स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी से अभिभावकों को लूटने का काम शुरू हो गया है। केजरीवाल सरकार ने स्कूलों का ऑडिट कराकर फीस बढ़ोतरी दस साल तक नियंत्रित की थी। ज्यादा फीस वसूलने वाले स्कूलों को फीस वापस तक करनी पड़ी थी। सिसोदिया ने कहा कि वर्ष 2015 में जब वह दिल्ली के शिक्षा मंत्री बने थे, उस वक्त निजी स्कूलों की मनमानी और फीस वृद्धि पर लगाम लगाई गई थी। मगर भाजपा सरकार में स्कूलों ने खुली लूट मचा रखी है। बिना सरकार की मंजूरी के फीस बढ़ा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें