Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAAP Changes Candidates for Delhi Assembly Elections Narela and Hari Nagar

आप ने बीच चुनाव दो प्रत्याशियों का पत्ता काटा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने नरेला और हरिनगर से अपने उम्मीदवारों को बदल दिया है। नरेला से दिनेश भारद्वाज की जगह शरद चौहान को और हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लों की जगह सुरिंदर सेतिया को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
आप ने बीच चुनाव दो  प्रत्याशियों का पत्ता काटा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी ने दो विधानसभा क्षेत्र नरेला और हरिनगर से अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। नरेला से मौजूदा उम्मीदवार दिनेश भारद्वाज का टिकट काट दिया गया है। अब उनकी जगह मौजूदा विधायक शरद चौहान को फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। हरि नगर से मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लों को ही टिकट दिया था, जिन्हें बदलकर अब पार्षद सुरिंदर सेतिया को टिकट दिया गया है। आप सूत्रों का कहना है कि दोनों सीटों पर जमीनी रिपोर्ट के आधार पर टिकट बदले गए थे। दोनों उम्मीदवार चुनाव में कमजोर पड़ रहे थे। इसके बाद पार्टी ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदलने का फैसला किया है। बताते चलें कि नरेला से शरद चौहान दो बार से लगातार विधायक हैं। मगर इस बार उनका टिकट बदलकर पार्टी ने दिनेश भारद्वाज को टिकट दिया था। नामांकन के आखिरी चरण में फिर शरद चौहान पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए दोबारा टिकट दे दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें