अपडेट ::: पहलगाम पैकेज:::सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने पर आठ गिरफ्तार
पहलागाम आतंकी हमले के बाद असम में एक विपक्षी विधायक सहित 8 लोगों को पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के अनुसार, पुलिस ने भड़काऊ सोशल मीडिया...

(अपडेट : पहले खबर में 6 की गिरफ्तारी की बात थी, अब 8 गिरफ्तारी की अपडेट है। साथ ही कर्नाटक में भी भड़काऊ पोस्ट पर एक मुकदमा दर्ज किया गया है) ----------------------------------
गुवाहाटी, एजेंसी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कथित तौर पर पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में एक विपक्षी विधायक समेत आठ लोगों को असम में गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आठ लोगों में से छह को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम समेत दो को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि असम पुलिस पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है। आने वाले समय में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। सरमा ने कहा कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान के पक्ष को बढ़ावा देने के लिए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में असम विश्वविद्यालय का एक छात्र भी है, जिसे आतंकी हमले के संबंध में सोशल मीडिया पर भड़काऊ और सांप्रदायिक पोस्ट करने के आरोप में कछार पुलिस ने पकड़ा है।
भड़काऊ पोस्ट करने वाले पर मुकदमा
कर्नाटक के मंगलुरु में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार उल्लालथी निवासी सतीश कुमार ने इस मामले में शिकायत दी थी। उन्होंने पोस्ट से संबंधित स्क्रीनशॉट साझा किए थे जिसमें आतंकी हमले से संबंधित कुछ ऐसी बातें लिखी गई थीं जो क्षेत्र की शांति भंग कर सकती थीं। पुलिस ने बताया कि फेसबुकर पर ‘निचु मंगलुरु नाम के एकाउंट से यह पोस्ट डाली गई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।