Hindi NewsNcr NewsDelhi News6 4 Magnitude Earthquake Hits Southern Taiwan 15 Injured

अपडेट1 ::: ताइवान में 6 की तीव्रता का भूकंप, 15 व्यक्ति मामूली रूप से घायल

ताइवान के दक्षिणी इलाके में सोमवार रात 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 15 लोग मामूली रूप से घायल हुए। भूकंप का केंद्र युजिंग से 12 किलोमीटर उत्तर में था। ताइवान के अग्निशमन विभाग ने बताया कि घायलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
अपडेट1 ::: ताइवान में 6 की तीव्रता का भूकंप, 15 व्यक्ति मामूली रूप से घायल

ताइपे, एजेंसी। ताइवान के दक्षिणी इलाके में सोमवार की रात छह की तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस भूकंप की वजह से 15 व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए। अमेरिकी भूगर्भिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र ताइवान के युजिंग से 12 किलोमीटर उत्तर में स्थित था। ताइवान के केन्द्रीय मौसम प्रशासन के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई। भूकंप के कारण किसी व्यक्ति की मौत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है, यद्यपि बचावकर्मी अभी भी क्षति का आकलन कर रहे हैं।

ताइवान के अग्निशमन विभाग ने बताया कि 15 लोगों को मामूली चोटों के कारण अस्पताल भेजा गया है। विभाग ने बताया कि इनमें एक बच्चे सहित वे छह लोग शामिल हैं, जिन्हें ताइनान शहर के नानक्सी जिले में एक मकान के मलबे से निकाला गया। एक प्रांतीय राजमार्ग पर स्थित झूवेई पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें