Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new delhi railway station stampede how 18 people lost live postmortem report reveal reasons

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में कैसे हुई 18 लोगों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते शनिवार को भगदड़ के दौरान 18 लोगों की मौत के मामले में मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। भी पोस्टमॉर्टम रात 2.30 बजे से सुबह 7 बजे के बीच इन अस्पतालों में किए गए हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में कैसे हुई 18 लोगों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते शनिवार को भगदड़ के दौरान 18 लोगों की मौत के मामले में मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें बताया गया है कि 15 लोगों की मौत दम घुटने से हुई और इसका कारण छाती पर लगी चोट रही है। दो लोगों की जान शरीर के अंदरुनी हिस्से में अत्याधिक खून बहने और सदमा लगने से हुई। इसका कारण भी छाती पर लगी चोट रही। एक महिला की मौत सिर और छाती पर चोट लगने की वजह से हुई है।

प्लेटफॉर्म संख्या 14-15 पर हुए इस हादसे में 18 लोग मारे गए थे। इनमें से 10 शवों का पोस्टमॉर्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, पांच का राम मनोहर लोहिया अस्पताल और तीन शवों का लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में किया गया है। सभी पोस्टमॉर्टम रात 2.30 बजे से सुबह 7 बजे के बीच इन अस्पतालों में किए गए हैं। इनमें से शांति देवी, सिलम देवी, नीरज कुमार, सुरुची, ममता झा, विजय शाह, पूजा कुमारी, कृष्णा देवी, पूनम देवी, बेबी कुमारी, मनोज, संगीत मलिक, पूनम सिंह, ललिता देवी और रिया सिंह की मौत दम घुटने से हुई है, जिसका कारण उनकी छाती पर लगी चोटें रहीं।

डॉक्टरों का मानना है कि इनकी मौत भगदड़ के दौरान लोगों के कुचले जाने की वजह से हुई है। आशा देवी और व्योम सिंह को भी छाती में चोटें लगी थीं, लेकिन इसकी वजह से उनके अंदरुनी हिस्से में काफी खून बह गया था। छाती पर लगी चोट के चलते उनके दिल एवं फेफड़ों पर भी चोट के निशान मिले हैं।

‘अफरातफरी में लोग सिर पर पैर रखकर भागे’

यात्री पिंकी देवी की मौत सिर पर लगी चोट और छाती पर पड़े दबाव के चलते हुई है। उसके फेफड़ों के साथ सिर पर भी गंभीर चोटें लगी थीं। यह माना जा रहा है कि भगदड़ के दौरान लोग उसके सिर पर पैर रखकर निकल गए। इस मामले में रेलवे अधिकारियों ने पत्र भेजकर पुलिस से सभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही घायलों की मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी गई है। सभी पोस्टमॉर्टम रात 2.30 बजे से सुबह 7 बजे के बीच किए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें