NDMC पानी के लिए बना रहा 25 साल वाला ऐक्शन प्लान, इस साल क्या-क्या होंगे काम
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) गर्मी में पानी की किल्लत से बचाव के लिए व्यापक तैयारियां कर रहा है। यही नहीं अगले 25 वर्षों के लिए ऐक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) गर्मी में पानी की किल्लत से बचाव के लिए व्यापक तैयारियां कर रहा है। यही नहीं अगले 25 वर्षों के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि समर एक्शन प्लान 2025 के तहत नई जल वितरण योजनाएं, अतिरिक्त टैंकर, पाइपलाइन सुधार और जल गुणवत्ता निगरानी जैसे ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि एनडीएमसी क्षेत्र में किसी भी नागरिक को जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
चहल ने बताया कि एनडीएमसी की जल वितरण प्रणाली को और सुदृढ़ किया गया है तथा दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के साथ समन्वय स्थापित किया गया है, ताकि पानी की आपूर्ति निर्बाध बनी रहे।
चहल ने बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र में कुल 18,366 जल उपभोक्ता हैं। इनमें 3,509 वाणिज्यिक, 11,846 घरेलू कनेक्शन और 3,011 अन्य प्रकार के कनेक्शन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चार प्रमुख वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों- चंद्रावल, वजीराबाद, हैदरपुर और सोनिया विहार वाटर प्लांट से एनडीएमसी को दिल्ली जल बोर्ड लगभग 125 एमएलडी और ट्यूबवेल से 2.08 एमएलडी पानी मुहैया कराता है।
‘समर एक्शन प्लान 2025’ के प्रमुख बिंदु
1. जल टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आठ नए जल टैंकर किराए पर और 12 नए सीएनजी जल टैंकर खरीदे जाएंगे।
2. जलाशयों की दक्षता बढ़ाने के लिए मरम्मत और रखरखाव किया जाएगा। एनडीएमसी क्षेत्र में 24 भूमिगत जलाशय और बूस्टिंग स्टेशन की मरम्मत की जाएगी।
3. जल आपूर्ति लाइनों की नियमित सफाई एवं फ्लशिंग होगी। यमुना से आने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा की निगरानी होगी।
4. जल आपूर्ति नेटवर्क का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके तहत पुरानी एवं जर्जर पाइपलाइनों को बदलने का कार्य किया जाएगा।
5. संवेदनशील क्षेत्रों पर खास नजर रखी जाएगी। यहां आपात स्थिति में टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर
टोल फ्री कॉल सेंटर 1533
कंट्रोल रूम हेल्पलाइन 011-23743642, 23360683
वॉट्सऐप नंबर 8588887773