Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ncr crime man killed his daughter and injured wife and mother in rewari

रेवाड़ी में बेटी की गला रेतकर हत्या; बचाने पहुंची पत्नी और मां को भी नहीं बख्शा

हरियाणा के रेवाड़ी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नेवी से रिटायर्ड एक जवान ने अपनी नौ साल की बेटी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
रेवाड़ी में बेटी की गला रेतकर हत्या; बचाने पहुंची पत्नी और मां को भी नहीं बख्शा

हरियाणा के रेवाड़ी में नेवी से रिटायर्ड एक जवान ने अपनी नौ साल की बेटी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। बेटी को बचाने आई पत्नी व मां को भी उसने नहीं बख्शा। उसने हथौड़े से वार उनके सिर फोड़ दिये। दोनों गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चंद घंटों बाद ही आरोपी को काबू कर लिया।

जिला रेवाड़ी की सीमा पर स्थित राजस्थान के गांव हुड़िया कलां मांढण का संदीप कुमार नेवी से रिटायर होने के बाद शहर की मयूर विहार कालोनी में परिवार के साथ रह रहा था। बताया जाता है कि आये दिन कलह रहती थी। बीती रात 9 बजे भी जब परिवार में झगड़ा हुआ था संदीप ने अपनी 9 साल की बेटी रनविता का चाकू से गला काट दिया।

बेटी को बचाने आई पत्नी कुसुमलता व मां प्रेम देवी के सिर पर भी उसने हथौड़े मारे। जिससे दोनों लहूलुहान होकर जख्मी हो गए। शोर सुनकर पड़ोसी जब घर पहुंचे तो आरोपी संदीप फरार हो चुका था। पड़ोसियों ने तुरंत तीनों घायलों को रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने बेटी रनविता को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी व मां उपचारधीन है। मां आईसीयू में भर्ती है।

पड़ोसियों ने इस वारदात की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद मौके से फरार हुए आरोपी संदीप को पुलिस ने नाकेबंदी करके चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। पड़ोसियों के अनुसार संदीप 2018 में नेवी से रिटायर हुआ था और तभी से अपना गांव हुडिया कलां छोडक़र रेवाड़ी रह रहा था।

उन्होंने बताया कि संदीप के खिलाफ राजस्थान में मारपीट का केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद वह वहां से भाग कर परिवार के साथ रेवाड़ी आ गया था। वह अक्सर परिवारजन व लोगों से झगड़ा करता रहता था।

बीती रात को भी संदीप का परिवार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। रामपुरा थाना के प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि बीती रात उन्हें उक्त वारदात की जानकारी फोन पर मिली थी कि मयूर विहार में मर्डर हो गया है।

पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में काफी खून बिखरा हुआ मिला। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। पड़ोसी महेश कुमार की शिकायत पर संदीप कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपी संदीप से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात का कारण घरेलू विवाद है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें