Hindi Newsएनसीआर न्यूज़More than 700 low budget flats will be built in Noida Sector-27 know location and estimated price

नोएडा में बनेंगे 700 से अधिक सस्ते फ्लैट, 10 मंजिला इमारतों का होगा निर्माण; जानें लोकेशन और कीमत

एनसीआर में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-27 में सस्ते बहुमंजिला फ्लैट बनाने की तैयारी तेज कर दी है। यहां करीब 710 फ्लैट बनाए जाएंगे। प्राधिकरण ने योजना तैयार करने के बाद इसका आवंटन ड्रॉ के माध्यम से करने के लिए शासन से अनुमति मांगी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। विक्रम शर्माMon, 17 Feb 2025 08:31 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा में बनेंगे 700 से अधिक सस्ते फ्लैट, 10 मंजिला इमारतों का होगा निर्माण; जानें लोकेशन और कीमत

एनसीआर में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-27 में सस्ते बहुमंजिला फ्लैट बनाने की तैयारी तेज कर दी है। यहां करीब 710 फ्लैट बनाए जाएंगे। प्राधिकरण ने योजना तैयार करने के बाद इसका आवंटन ड्रॉ के माध्यम से करने के लिए शासन से अनुमति मांगी है।

नोएडा प्राधिकरण ने अपने कर्मचारियों के लिए सेक्टर-27 के पॉकेट ए में तीन मंजिला 200 फ्लैट बना रखे हैं। इनको बने 35 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। ऐसे में ये जर्जर हो गए हैं। कुछ समय पहले प्राधिकरण ने निर्णय लिया था कि इनको तोड़कर नए फ्लैट बनाए जाएंगे। यहां करीब 17 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे। अनुमान के तौर पर ये करीब 10 मंजिल के बनेंगे। इनकी कीमत अधिक नहीं रखी जाएगी, ताकि आम लोगों को ये उपलब्ध हो सकें।

प्राधिकरण ने रिडेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत पहली बार इस तरह के फ्लैट बनाने की योजना तैयार की है। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-27 में 710 फ्लैट बनाए जाएंगे। हर फ्लैट का साइज करीब 800 वर्ग फीट होगा। इतने क्षेत्र में दो बेडरूम, एक ड्रॉइंग कम डाइनिंग रूम, किचन और दो बाथरूम बन जाते हैं। इनमें करीब 210 फ्लैट प्राधिकरण के कर्मचारियों और 500 फ्लैट आम लोगों के लिए बनाए जाएंगे। इसके लिए शासन से अनुमति मांगी जा रही है।

ड्रॉ के माध्यम से आवंटन होगा

अधिकारियों ने बताया कि इन फ्लैट का आवंटन बोली के बजाय ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा। चूंकि नोएडा में इस समय हर संपत्ति का आवंटन ई-बोली के जरिये किया जाता है, लेकिन इसका आवंटन ड्रॉ के माध्यम से कराने के लिए प्राधिकरण ने शासन से अनुमति मांगी है। इसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है। शासन से अनुमति मिलने के बाद ही इस योजना की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

कीमत में सर्किल रेट नहीं जोड़ा जाएगा

अधिकारियों ने बताया कि इन फ्लैट को किफायती की श्रेणी इसलिए दी जा रही है, क्योंकि इसमें अभी तक की योजना के मुताबिक सर्किल रेट जोड़े जाने प्रस्तावित नहीं हैं। सिर्फ जमीन की कीमत और निर्माण पर आने वाली लागत को जोड़कर, जो कीमत आएगी, उसको फ्लैट की कुल कीमत माना जाएगा। अनुमान के मुताबिक यह कीमत 45 लाख रुपये के आसपास आने का अनुमान है।

शहर के बीचोंबीच लोकेशन

शहर के बीचोंबीच सेक्टर-27 है। यहां डीएम आवास है। एसएसपी का ऑफिस हुआ करता था। करीब आधा से पौने किलोमीटर दूरी पर शहर का मिनी कनॉट प्लेस कहे जाना वाला सेक्टर-18 है। यहीं पर सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में काफी बिल्डर सोसाइटी हैं। इनमें इस समय 800 वर्ग फीट के फ्लैट की कीमत 60 से 70 लाख रुपये है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें