गुरुग्राम की सड़कें होंगी चकाचक, सेक्टर-41 में 20 से अधिक टूटे रास्तों की बदलेगी काया
गुरुग्राम सेक्टर-41 के लोगों को जल्द ही टूटी सड़कों से राहत मिलने वाली है। नगर निगम की ओर से अब सेक्टर की 20 से अधिक सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। इसको लेकर निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गुरुग्राम सेक्टर-41 के लोगों को जल्द ही टूटी सड़कों से राहत मिलने वाली है। नगर निगम की ओर से अब सेक्टर की 20 से अधिक सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। इसको लेकर निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। सेक्टर की बदहाल सड़कों के निर्माण के लिए सेक्टरवासी काफी समय से निगम अधिकारियों से मांग कर रहे थे। सेक्टर की टूटी सड़कों के कारण लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं। ऐसे में अब निगम ने सेक्टर की मुख्य सड़कों व अंदर की सड़कों रि-कारपेटिंग करवाएगा।
निगम की तरफ से इस कार्य के लिए करीब 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। निगम द्वारा अगले माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सेक्टर में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
सेक्टर-41 में पिछले काफी समय से सड़कों का निर्माण तो दूर मरम्मत कार्य तक नहीं हुआ है। इस कारण सेक्टर की सड़कें काफी खस्ता हालत में है। यहां कोई भी ऐसी सड़क नहीं है जिन पर आसानी से पैदल भी चला जा सके।
20 से अधिक हैं सड़कें
नगर निगम की योजना के अनुसार सेक्टर-41 की सभी सड़कों की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। निगम ने सेक्टर की 20 से अधिक सड़कों पर रि-कारपेंटिंग करने की योजना तैयार की है। इसमें आठ मीटर, 12 मीटर और 18 मीटर चौड़ी सड़कें शामिल की गई है।
कई बार हो चुके हादसे
सेक्टर-41 के निवासी राजेश यादव ने बताया कि सेक्टर की हालत किसी पिछड़े हुए गांव से कम नहीं है। सेक्टर की मार्केट में सड़कों पर व मुख्य गेट पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं। टूटी सड़कों के गड्डों में कई बार दोपहिया वाहन चालक हादसों का शिकार हो चुके हैं।
अजय पंघाल, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम, गुरुग्राम ने कहा, ''सेक्टर-41 में सभी सड़कों को रि-कारपेटिंग करवाया जा रहा है। इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले माह के पहले सप्ताह तक सेक्टर में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।''
शहर में 120 किलोमीटर लंबी सड़कें मॉडल बनेंगी
वहीं, गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में शनिवार को नगर निगम के जोन-एक क्षेत्र की बैठक हुई। इसमें निगमायुक्त ने पार्षदों को बताया कि शहर की 120 किलोमीटर की सड़कें मॉडल बनाई जाएंगी।
इसको लेकर पार्षदों को सड़कों को चिन्हित करने को कहा। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा 120 किलोमीटर मॉडल रोड बनाए जाएंगे, जिसके लिए पार्षद अपने-अपने वार्डों में उपयुक्त सड़कों की पहचान करें और इसकी रिपोर्ट निगम को दे, ताकि चिन्हित सड़क को जल्द से जल्द मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जा सके। बैठक के दौरान ने मेयर ने बरसाती मौसम से पहले शहर की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में पार्षदों के आईडी कार्ड बनाने, कार्यालय स्थापित करने, साइन बोर्ड लगाने और स्टाफ की उपलब्धता जैसे बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों से जुड़ी समस्याएं भी रखीं, जिनमें सीवर और ड्रेनेज की सफाई, सड़कों की मरम्मत, संपत्तिकर शिविर में सहयोग, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, अतिक्रमण हटाना, सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, पेड़ों की छंटाई और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत शामिल थे।