Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Man accosts Rapido driver for sending wife messages, video viral on social media in Gurugram

गुरुग्राम में रैपिडो चालक पर लगा महिला को मैसेज भेजने का आरोप, पति ने वीडियो बना किया वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद रैपिडो कंपनी ने इस बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसके चालक का आचरण अस्वीकार्य है और उसे प्लेटफॉर्म से स्थायी रूप से हटा दिया गया है।

Sourabh Jain पीटीआई, गुरुग्रामFri, 25 April 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में रैपिडो चालक पर लगा महिला को मैसेज भेजने का आरोप, पति ने वीडियो बना किया वायरल

गुरुग्राम में रैपिडो बाइक चालक द्वारा महिला को मैसेज भेजकर उससे छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपी बाइक राइडर पर आरोप लगाया कि उसने अनचाहा मैसेज भेजकर उसका फ्लैट नंबर मांगा, साथ ही उससे कहा कि ये मेरा नंबर है मुझे कॉल करो, नहीं तो मैं आ जाऊंगा। इस बारे में महिला के पति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस पूरी घटना के बारे में बताया। साथ ही लोगों से कहा कि हमारे घर की महिलाएं हर दिन इस तरह की चीजें सहती हैं, अगर ऐसे में कभी उनके साथ ऐसा हो तो या तो पुलिस की मदद लें या फिर आरोपियों को सबक सिखाएं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उसे इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।

महिला के पति के मुताबिक जब आरोपी ने वाइफ को मैसेज किया तो उसने रैपिडो राइडर की हरकत के बारे में मुझे बताया। जिसके बाद पति ने आरोपी शख्स को अपार्टमेंट की बिल्डिंग के नीचे पकड़ लिया और उसे सबक सिखाते हुए उसका वीडियो बना लिया। बाद में महिला के पति ने उस शख्स को अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए वायरल कर दिया। हालांकि उसने इस बारे में पुलिस से शिकायत नहीं की।

आरोपी शख्स ने अपना नाम मंजर आलम बताया और कहा कि वह घाटा गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि वह रैपिडो कंपनी में बतौर कैप्टन काम कर रहा था। वह कंपनी के राइड हेलिंग ऐप को संचालित करने के लिए किसी और की पहचान का उपयोग कर रहा था। वायरल वीडियो में महिला पति ने बताया कि जब मैंने उस शख्स का पहचान पत्र चेक किया तो पता चला कि जो इलेक्ट्रिक वाहन चला रहा था, ना तो उस पर नंबर था और वह भी उसने किसी और के नाम पर ले रखा था।

वीडियो वायरल होने के बाद रैपिडो कंपनी ने इस बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसके चालक का आचरण अस्वीकार्य है और उसे प्लेटफॉर्म से स्थायी रूप से हटा दिया गया है। रेपिडो ने कहा, 'हमने उस कैप्टन को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है, और हमने महिला ग्राहक से बात करते हुए कानूनी सहायता की पेशकश की, और हम आगे भी उनकी तरफ से मिलने वाले निर्देशों के लिए तैयार हैं।' कंपनी ने जोर देकर कहा कि दुर्व्यवहार के प्रति उसकी जीरो टोलरेंस की नीति है और वह अपने ड्राइवर वेरिफिकेशन प्रोटोकॉल को सख्त करेगी।

महिला के पति द्वारा शेयर वीडियो के अनुसार, महिला ने ऐप के माध्यम से रैपिडो बाइक की सवारी बुक की थी, ताकि वह किसी काम से बाहर जा सके। कुछ ही देर बाद, ड्राइवर आया और उसे अपने आने की सूचना देने के लिए फोन किया, जिसके बाद महिला ने उससे कुछ मिनट इंतजार करने के लिए कहा।

एक मिनट बाद, ड्राइवर ने उसे मैसेज किया और उसका फ्लैट नंबर पूछते हुए सुझाव दिया कि वह ऊपर आ जाए। उसने अपना निजी नंबर भी साझा किया, और जोर देकर कहा कि वह उसे कॉल करे। असुरक्षित महसूस करते हुए, महिला ने अपना दरवाजा बंद कर लिया और तुरंत अपने पति को इस बारे में बताया। जिसके बाद उसका पति घर तुरंत लौटा और अपने अपार्टमेंट के बाहर ड्राइवर से भिड़ गया। इसके बाद ड्राइवर अपने घुटनों पर गिर गया और माफी मांगने लगा। वीडियो में आरोपी राइडर ने दावा किया कि यह एक गलतफहमी की वजह से हुआ और उसके मैसेज को गलत पढ़ा गया। महिला के पति ने इस बातचीत को रिकॉर्ड किया और बाद में फुटेज को ऑनलाइन शेयर कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें