Hindi Newsएनसीआर न्यूज़lg vk Saxena serious attack on aap in his speech in delhi assembly session

लचर और भ्रष्ट व्यवस्था,विज्ञापन का मायाजाल; एलजी ने विधानसभा में AAP पर छोड़े तीखे शब्द बाण

  • एलजी ने अपने अभिभाषण में आप पर तीखा हमला किया। एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि पिछली आप सरकार में प्रशासनिक व्यवस्था लचर और भ्रष्ट थी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीTue, 25 Feb 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
लचर और भ्रष्ट व्यवस्था,विज्ञापन का मायाजाल; एलजी ने विधानसभा में AAP पर छोड़े तीखे शब्द बाण

दिल्ली विधानसभा सत्र का दूसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा। सीएम ऑफिस से फोटो हटाने वाले विवाद पर आज आम आदमी पार्टी विधायकों ने खूब हंगामा किया। नतीजन, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी समेत 11 विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। एलजी ने इसके बाद अपना अभिभाषण शुरू किया जिसमें उन्होंने आप पर तीखा हमला किया। एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि पिछली आप सरकार में प्रशासनिक व्यवस्था लचर और भ्रष्ट थी। उसे विज्ञापन के मायाजाल में छिपाया गया। एलजी ने आज सदन में पेश होने वाली कैग रिपोर्ट का भी जिक्र किया।

दिल्ली विधानसभा में अपने अभिभाषण में एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली की नई सरकार अब तक के भ्रष्ट और लचर प्रशासनिक व्यवस्था को करप्शन फ्री कर सृजन और सुचारू बनाएगी। एलजी ने आगे कहा कि मेरी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में सीएजी रिपोर्ट पेश करने का फैसला किया। इससे पिछली सरकार की प्रशासनिक कमियों को जानने और दूर करने का रास्ता खुलेगा। आने वाले महीनों में सरकार का ध्यान भ्रष्टाचार मुक्त शासन,महिला सशक्तिकरण,स्वच्छ दिल्ली,यमुना का पुनरुद्धार और स्वच्छ पेयजल पर रहेगा।

वीके सक्सेना ने आगे कहा कि हमने सभी विभागों के प्रमुखों को 100 दिनों की योजना और किए जाने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए हैं। मेरी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएगी और सभी के सामने रखी जाएगी, जिससे पिछली सरकार की प्रशासनिक विफलताएं सामने आएंगी और हमें उन पर काम करने में मदद मिलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें