Hindi Newsएनसीआर न्यूज़lawyers strike in delhi ends know when will courts open in national capital

गुड न्यूज; दिल्ली में वकीलों ने खत्म की हड़ताल, कब से खुलेंगी अदालतें?

दिल्ली की जिला अदालतों में वकीलों ने अपनी हड़ताल शनिवार को समाप्त कर दी। दिल्ली सरकार ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक को लेकर वकीलों के सुझावों पर विचार करने पर सहमति जताई है।

Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
गुड न्यूज; दिल्ली में वकीलों ने खत्म की हड़ताल, कब से खुलेंगी अदालतें?

दिल्ली की जिला अदालतों में वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक, 2025 को लेकर अपनी हड़ताल शनिवार को समाप्त कर दी। दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे पर वकीलों के सुझावों पर विचार करने पर सहमति जताई है। दिल्ली के सभी जिला न्यायालय बार एसोसिएशन की समन्वय समिति के प्रवक्ता एनसी शर्मा ने कहा कि हमने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। सरकार हमारे सुझावों पर विचार करने के लिए सहमत हो गई है। जल्द इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को सरकार ने वापस ले लिया है। इसके बाद पिछले छह दिनों से दिल्ली की जिला अदालतों में चली आ रही वकीलों की हड़ताल समाप्त हो गई। दिल्ली की सातों जिला अदालतों में सोमवार से वकील काम पर लौट आएंगे।

दअरसल, वकीलों के मुताबिक उक्त विधेयक वकील संगठनों की स्वायत्तता और स्वाधीनता के खिलाफ है। इसी को लेकर वकील इस विधेयक का बीते साेमवार से विरोध कर रहे थे। लेकिन विधेयक वापस लिए जाने पर अब वकीलों ने काम पर लौटने का फैसला किया है।

हालांकि साकेत बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव धीर सिंह कसाना ने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि अधिवक्ता संशोधन विधेयक को लेकर वकीलों द्वारा की गई सिफारिशों पर विचार किया जाएगा। अधिवक्ता कसाना ने कहा कि यदि भविष्य में तैयार किए जाने वाले विधेयक में फिर से खामियां पाई गईं तो वह इसका विरोध करेंगे। सभी बार एसोसिएशन इसके विरोध में एकजुट काम करेंगी। बहरहाल सरकार के आश्वासन के बाद काम को बहाल किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें