Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kapil Mishra takes blessings from his mother touched feet wife also present watch video

मां के पैर छुए,पत्नी को भी किया प्रणाम,दफ्तर संभालने से पहले कपिल मिश्रा का यह वीडियो देखिए

  • दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत के साथ ही नई सरकार के सभी 6 मंत्रियों ने अपना-अपना ऑफिस संभाल लिया है। इसी कड़ी में बीजेपी सरकार में मंत्री बने कपिल मिश्रा का भी वीडियो सामने आया है। कपिल अपना मंत्रालय संभालने से पहले मांस के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 24 Feb 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
मां के पैर छुए,पत्नी को भी किया प्रणाम,दफ्तर संभालने से पहले कपिल मिश्रा का यह वीडियो देखिए

दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत के साथ ही नई सरकार के सभी 6 मंत्रियों ने अपना-अपना ऑफिस संभाल लिया है। इसी कड़ी में बीजेपी सरकार में मंत्री बने कपिल मिश्रा का भी वीडियो सामने आया है। कपिल अपना मंत्रालय संभालने से पहले मांस के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं। कपिल मिश्रा को कानून और न्याय,श्रम विभाग,रोजगार विकास,कला और संस्कृति,पर्यटन और भाषा विभाग का प्रभार दिया गया है।

मां के पैर छुए, पत्नी को भी किया प्रणाम

कपिल मिश्रा का मंत्रालय संभालने या कहें कुर्सी पर बैठने से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिल मिश्रा मां के पैर छूते नजर आए। मां ने भी अपने बेटे को इस नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं। कपिल ने मां से आशीर्वाद लेने के बाद पत्नी को भी हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने अपने नए मंत्रालय की कमान संभाली। बता दें कि कपिल मिश्रा के माता-पिता मूलत:मध्य प्रदेश के रीवा के पटेहरा गांव के रहने वाले हैं। उनकी माता दिल्ली की डिप्टी मेयर रह चुकी हैं।

कमान संभालते ही क्या बोले कपिल मिश्रा?

कपिल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि हम सभी को दिल्ली की जनता को दिए गए संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर देना चाहिए। मैंने उन विभागों का कार्यभार संभाल लिया है जो मुझे दिए गए हैं। सभी अधिकारियों को एक कार्य योजना बनाने और उस पर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है। आज उन्हें यह दिशा-निर्देश दिया गया है कि 100 दिनों की कार्य योजना हमारी प्राथमिकता है। दिल्ली की जनता को दिए गए वादों को समय पर पूरा करना हमारा लक्ष्य है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें