Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Jewar Airport will start with 6 aerobridges, aerodrome license is likely to be received by 15 May

जेवर एयरपोर्ट 6 एयरोब्रिज संग होगा शुरू, 15 मई तक एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के चांस

ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टर्मिनल का भी काम तेजी से चल रहा है। यात्रियों को विमान तक पहुंचाने के लिए शुरुआत में छह एयरोब्रिज लगेंगे। पूर्व में दस एयरोब्रिज लगने थे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
जेवर एयरपोर्ट 6 एयरोब्रिज संग होगा शुरू, 15 मई तक एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के चांस

ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टर्मिनल का भी काम तेजी से चल रहा है। यात्रियों को विमान तक पहुंचाने के लिए शुरुआत में छह एयरोब्रिज लगेंगे। पूर्व में दस एयरोब्रिज लगने थे। इनकी मदद से यात्री टर्मिनल से विमान तक पहुंचेंगे। वहीं, 15 मई तक व्यावसायिक विमान सेवा शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की संभावना है।

एक अधिकारी ने बताया कि एयरोब्रिज एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे विमान के दरवाजे तक यात्रियों को ले जाने वाला ढंका हुआ पुल होता है। यह सुरंग जैसा रास्ता होता है, जिससे यात्री आसानी से विमान तक पहुंचते हैं। वहीं, विमान से उतरते समय टर्मिनल में आने के लिए भी एयरोब्रिज का प्रयोग किया जाता है। फिलहाल टर्मिनल के एंट्रेस का कार्य चल रहा है। घरेलू टर्मिनल का काम लगभग पूरा होने को है, जबकि इंटरनेशनल टर्मिनल के कार्य में कुछ महीने लग जाएंगे। मॉल्डिंग आदि के कार्य में भी देरी होगी, ऐसे में एयरपोर्ट पर पहले दिन से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू हो पाना मुश्किल है। अब पहले दिन से सिर्फ घरेलू और कार्गो फ्लाइट शुरू होने की योजना तैयार की जा रही है। ऐसे में शुरुआत में एयरपोर्ट पर सिर्फ छह एयरोब्रिज लगाए जाएंगे। पूर्व में यहां 10 एयरोब्रिज लगने थे। यह एयरपोर्ट साइट पर पहुंच भी चुके हैं।

ये भी पढ़ें:FNG एक्सप्रेसवे को मंजूरी, फरीदाबाद से UP जाना होगा आसान; जानिए रूट प्लान

एयरपोर्ट पर थाने के निर्माण में पेच फंसा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस थाना बनाया जाना है, जिसके लिए एयरपोर्ट के पास लगभग एक हजार वर्गमीटर जमीन प्रस्तावित है। अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय से जमीन को निशुल्क देने के लिए पत्राचार किया गया था, लेकिन एयरपोर्ट बना रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने मुफ्त में जमीन देने से हाथ खड़े कर दिए है। इस एक हजार वर्गमीटर में ही थाने के साथ डीसीपी एयरपोर्ट का मुख्यालय बनना है। जमीन की एवज में कंपनी ने एक करोड़ रुपए की मांग की है। नोएडा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने भी यापल से इस संबंध में बात की, लेकिन कंपनी ने जमीन निशुल्क देने से हाथ खड़े कर दिए। अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने प्रमुख सचिव (गृह) से मामले में निर्देश जारी करने की मांग की है। यीडा की ओर से 21 मार्च को यह पत्र जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और NH-9 पर सफर होगा और महंगा

कागजी औपचारिकताएं पूरी हुईं

एयरपोर्ट पर वेलिडेशन फ्लाइट के सफल होने के बाद एयरोड्रम लाइसेंस के साथ ही वैमानिकी सूचना प्रकाशन (एआईपी) को लेकर सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। मई में एयरोड्रम लाइसेंस मिलने का अनुमान है। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एआईपी पब्लिकेशन भी किया जा चुका है, जो अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ की वेबसाइट पर किया जाता है, जिसमें दुनिया के सभी देशों को नए एयरपोर्ट शुरू होने की जानकारी दी जाती है। यह प्रक्रिया 6 मार्च को पूरी की जा चुकी है। अब एयरपोर्ट पर जवानों की तैनाती व टिकट बुकिंग सेवा को लेकर काम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें