Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Is Delhi Metro fare going to increase, DMRC told the truth of the viral news

क्या दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने वाला है? DMRC ने वायरल खबर का पूरा सच बताया

  • इन पोस्ट पर किए गए दावों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(डीएमआरसी) ने खुद इन अफवाहों पर सफाई दी। DMRC ने साफ तौर पर कहा है कि… जानिए क्या कहा गया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
क्या दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने वाला है? DMRC ने वायरल खबर का पूरा सच बताया

बीते दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट घूम रही हैं। इनमें दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने की बात कही जा रही है। इन पोस्ट पर किए गए दावों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(डीएमआरसी) ने खुद इन अफवाहों पर सफाई दी। DMRC ने साफ तौर पर कहा है कि किराए में बढ़ोतरी को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। यह महज एक अफवाह है। जानिए क्या है पूरा मामला।

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट घूम रही थीं, जिनमें किराया बढ़ने की बात कही गई थी। इसके चलते यात्रियों में खासी चिंता देखी गई थी। किराए को लेकर अफवाओं का बाजार गर्म हुआ तो DMRC ने खुद मोर्चा संभाला और अपने आधिकारिक एक्स हेंडल से इस मामले की सफाई देते हुए पूरी बात को स्पष्ट किया।

DMRC ने बताया कि यह पोस्ट उन सोशल मीडिया अफवाहों से जुड़ी है, जिनमें दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने (संसोधन) का दावा किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो का किराया केवल स्वतंत्र किराया निर्धारण समिति( इंडिपेंडेंट फेयर फिक्सेशन कमेटी) द्वारा बढ़ाया जा सकता है, जिसे सरकार गठित(नामित) करती है। फिलहाल किराया बढ़ाने से जुड़ी इस तरह की कोई भी कमेटी गठित करने की बात नहीं की गई है।

आपको बताते चलें कि आखिरी बार दिल्ली मेट्रो के किराए में इजाफा साल 2017 में हुआ था। उस समय यह बदलाव चौथी फेयर फिक्शेसन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर किया गया था। इस तरह अभी दिल्ली मेट्रो में न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 60 रुपये है।

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने से लाखों लोगों पर प्रभाव पडे़गा, क्योंकि मेट्रो राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन है। यहां रोजना लाखों की संख्या में कामकाजी लोग, स्टूडेंट और टूरिस्ट यात्रा करते हैं। इसमें हर वर्ग के लोग शामिल हैं। निम्न मध्यम वर्ग के लोगों में रुपये बढ़ने से खासा प्रभाव पड़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें