Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Indian Railways created holding area for MahaKumbh passengers at New Delhi Railway Station

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नई व्यवस्था, कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बनाया गया होल्डिंग एरिया

  • रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यात्रियों से सहयोग करने और सुचारू एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया था।

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नई व्यवस्था, कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बनाया गया होल्डिंग एरिया

भारतीय रेलवे ने महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है और नई दिल्ली समेत देश के कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के ठहरने के लिए एक होल्डिंग एरिया (यात्रियों के ठहरने के लिए स्थान) बनाए हैं। इन स्थानों को बनाने का मकसद ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को आराम करने के लिए जगह उपलब्ध कराना है, ताकि स्टेशन पर भीड़भाड़ को कम किया जा सके।

रेलवे के मुताबिक ये ‘होल्डिंग एरिया’ प्लेटफॉर्म के बाहर बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों को नियंत्रित करने और भीड़भाड़ को रोकने में मदद मिलेगी। रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर ये ‘होल्डिंग एरिया’ ऐसे समय में बनाए हैं, जब 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच जाने से 18 लोगों की मौत हो गई थी।

इसके साथ ही नई रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट धारकों की भारी भीड़ को देखते हुए उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर भेजने के लिए गेट नंबर 12 से प्रवेश देने का इंतजाम किया है। रेलवे ने यह नया इंतजाम कुंभ जाने के वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया है।

इस दौरान नई दिल्ली स्टेशन पर पुलिस एवं रेलवे विभाग द्वारा इस बारे में लगातार घोषणा भी की जा रही है कि जिन यात्रियों की ट्रेन देरी से आ रही है, वे पंडाल यानी होल्डिंग एरिया में आकर आराम कर सकते हैं। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कहीं के भी जनरल टिकट की जरूरत होने पर वे उसे भी पंडाल में आकर ले सकते हैं।

इससे पहले गुरुवार को रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यात्रियों से सहयोग करने और सुचारू एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया था। मंत्रालय ने बताया था कि रेलवे ने उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ स्थापित किए हैं।

बयान में रेल मंत्रालय ने बताया कि, ‘यात्रियों को उनकी ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान के समय पर प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य भीड़ प्रबंधन में सुधार करना और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना है।’ साथ ही बयान में यह भी कहा गया कि उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली, गाजियाबाद, आनंद विहार, अयोध्या धाम और बनारस में बड़े पैमाने पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने भी बनारस, सिवान, बलिया, देवरिया, छपरा और गोरखपुर में ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें