800 CCTV, 50 से ज्यादा स्टाफ; मेदांता हॉस्पिटल में एयर हॉस्टेस के साथ डिजिटल रेप करने वाले को पुलिस ने कैसे दबोचा
- पुलिस ने बताया कि मेदांता अस्पताल में एयर हॉस्टेस के साथ डिजिटल रेप के आरोपी की पहचान बिहार के 25 साल के मुजफ्फरपुर निवासी दीपक के रूप में हुई है, जो कुछ समय से गुरुग्राम में रह रहा था।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर हॉस्टेस के साथ हुए डिजिटल रेप केस में दीपक कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। शख्स पर आरोप है कि उसने एयर हॉस्टस का उस वक्त रेप किया जब वह आईसीयू में थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के 25 साल के मुजफ्फरपुर निवासी दीपक के रूप में हुई है, जो कुछ समय से गुरुग्राम में रह रहा था।
मामले में विशेष जांच दल का नेतृत्व करने वाले डीसीपी (मुख्यालय) डॉ. अर्पित जैन ने कहा, ‘‘अस्पताल के 50 से अधिक कर्मचारियों और कुछ चिकित्सकों से पूछताछ की गई और 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। डॉ. अर्पित जैन ने कहा, जांच हर संभव एंगल से की गई, जिसमें समयसीमा, ड्यूटी रोस्टर और एक्सेस लॉग की जांच की गई डॉ. जैन ने कहा कि जांच को अंजाम देने के लिए आठ समर्पित टीमें बनाई गईं, जिनमें एसीपी सदर यशवंत यादव, एसीपी (महिलाओं के खिलाफ अपराध) डॉ. कविता, सदर एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार, महिला पुलिस स्टेशन (पश्चिम) एसएचओ इंस्पेक्टर गीता, सीआईए सेक्टर 40 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार और जांच अधिकारी एएसआई सोनिका सहित कई यूनिट के अधिकारी शामिल थे। जांच के बाद, हमने आखिरकार आरोपी की पहचान कर ली और आज उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।’’
पुलिस ने बताया कि आरोपी को आगे की कार्यवाही के लिए शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा और जांच अभी जारी है। यह मामला तब सामने आया जब 46 साल की एयर हॉस्टस ने 14 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी।
कौन है दीपक कुमार?
25 साल का दीपक कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि वह कुछ समय से गुरुग्राम में रह रहा था। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि दीपक कुमार मेदांता की आईसीयू में काम करता था, जहां वह उपचार मशीनरी को संभालने के लिए जिम्मेदार था। वह पांच महीने पहले मेदांता में शामिल हुआ था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने गुरुग्राम में प्राइवेट यूनिवर्सिटी से ‘ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी’ में ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद पांच महीने पहले अस्पताल में काम करना शुरू किया था। पुलिस ने कहा कि उसने सीसीटीवी फुटेज की जांच, अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ और कई तथ्यों की जांच के बाद आरोपी की पहचान की।