Hindi Newsएनसीआर न्यूज़House tax will be waived up to 100 yards houses in Delhi AAP announced big concession in MCD

दिल्ली में 100 गज तक के मकानों का पूरा हाउस टैक्स होगा माफ, AAP ने MCD में किया बड़ी रियायत का ऐलान

दिल्ली में लोगों को संपत्ति कर में बड़ी राहत मिलने वाली है। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 का पूराहाउस टैक्स जमा करने पर करदाताओं का पिछला पूरा बकाया माफ हो जाएगा। वहीं, मौजूदा वित्तीय वर्ष का संपत्ति कर समय से जमा करने पर करदाताओं को नए वित्तीय वर्ष में भी रियायत मिलेगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में 100 गज तक के मकानों का पूरा हाउस टैक्स होगा माफ, AAP ने MCD में किया बड़ी रियायत का ऐलान

दिल्ली में लोगों को संपत्ति कर में बड़ी राहत मिलने वाली है। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 का पूरा संपत्तिकर (हाउस टैक्स) जमा करने पर करदाताओं का पिछला पूरा बकाया माफ हो जाएगा। वहीं, मौजूदा वित्तीय वर्ष का संपत्ति कर समय से जमा करने पर करदाताओं को नए वित्तीय वर्ष में भी रियायत मिलेगी। इसके तहत नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 100 गज के मकानों और रिहायशी क्षेत्रों में चल रही दुकानों का 100 फीसदी तक कर माफ कर दिया जाएगा।

इसके अलावा दिल्ली में 100 से 500 गज तक के मकानों का 50 फीसदी तक संपत्तिकर माफ कर दिया जाएगा। राजधानी में 1300 हाउसिंग अपार्टमेंट हैं। इनमें रहने वाले लोगों को समय से हाउस टैक्स जमा करने पर 25 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इस संबंध में मंगलवार को होने वाली सदन की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।

12.60 लाख करदाता : आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, महापौर महेश कुमार खींची और नेता सदन मुकेश गोयल ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में यह जानकारी दी। नगर निगम के अधीनस्थ 12 लाख 60 हजार करदाता हैं।

हाउसिंग अपार्टमेंट को 25% तक छूट की तैयारी

हाउसिंग अपार्टमेंट को भी रियायत देने की घोषणा की गई है। ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में 1300 हाउसिंग अपार्टमेंट हैं, उन्हें किसी भी हाउसिंग स्कीम का फायदा नहीं मिलता। इसलिए आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है कि 1300 अपार्टमेंट में समय से हाउस टैक्स जमा करने वाले लोगों को हाउस टैक्स में 25 फीसदी तक की छूट मिलेगी। यह एक बहुत बड़ा फैसला है। मंगलवार को एमसीडी सदन में हम इस प्रस्ताव को पास करके इसे जल्द दिल्ली में लागू करेंगे।

8 हजार कर्मचारियों को पक्का किया : मेयर महेश कुमार खींची ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अब तक जो भी वादे किए, उन्हें पूरा करके दिखाया है। हम पिछले दो वर्षों से निगम में हैं। इस दौरान हमने जनता के हित में जो भी वादे किए, उन्हें पूरा करके दिखाया। रविवार को भी हमने एक घोषणा की थी, जिसके तहत हम करीब 12 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने जा रहे हैं। पिछले दो साल में हमने करीब 8 हजार कर्मचारियों को पक्का किया है, जिसमें 4500 कर्मचारी निगम के डेम्स विभाग से थे और बाकी अन्य विभागों से थे। अब हमने दिल्ली वासियों को हाउस टैक्स में बहुत बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं।

12 लाख 60 हजार करदाता निगम से जुड़े हुए निगम के अधीनस्थ 12 लाख 60 हजार करदाता पंजीकृत हैं। अधिकारियों के अनुसार, करदाताओं को निर्धारित समय पर संपत्ति कर जमा कराने के लिए विभिन्न माध्यम से संदेश दिए जाते हैं। साथ ही, हाउसिंग सोसाइटियों के लिए सहभागिता योजना भी शुरू की गई है, जिसके तहत सोसाइटियों की तरफ से 90 से 100 फीसदी तक संपत्तिकर का भुगतान जल्दी करने पर सहभागिता योजना का लाभ मिलता है। इस योजना के जरिये सोसाइटियों द्वारा कुल जमा की गई संपत्तिकर राशि में से दस फीसदी तक की राशि को निगम उस सोसाइटी के विकास कार्य में खर्च करता है।

‘खोखली घोषणाओं से गुमराह कर रहे’

दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने सोमवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में हारी हताश आम आदमी पार्टी अब अपने पार्षदों के दलबदल पर भाजपा में शामिल होने के चलते निगम में भी बहुमत खो चुकी है। ‘आप’ नेता जनता को खोखली घोषणाओं से गुमराह कर रहे हैं।नेता विपक्ष ने कहा कि निगम में ‘आप’ नेता भलीभांति जानते हैं की हाउस टैक्स को लेकर उनकी सोमवार को की गई घोषणाएं एक छलावा हैं, क्योंकि ऐसी योजना को लाने से पहले दिल्ली वित्त आयोग, नगर पालिका मूल्यांकन समिति (एमवीसी) और निगम की स्थायी समिति की पूर्व स्वीकृति आवश्यक है, जो निगम के पास अभी गठित नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें