Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram namo bharat train all 9 stations and route map iffco chowk station land final

गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन के इफ्को चौक स्टेशन के लिए जमीन तय, कहां-कहां होंगे 9 स्टॉप; देखें रूटमैप

Gurugram Namo Bharat Train Route : नमो भारत ट्रेन के तहत पांच इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण होगा। साइबर सिटी और हीरो होंडा चौक स्टेशन का जुड़ाव ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के प्रस्तावित स्टेशन से होगा। भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो राजीव चौक से निकलेगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन के इफ्को चौक स्टेशन के लिए जमीन तय, कहां-कहां होंगे 9 स्टॉप; देखें रूटमैप

Gurugram Namo Bharat Train Route गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन का इफ्को चौक पर प्रस्तावित स्टेशन 19 हजार वर्ग मीटर (करीब 4.69 एकड़) में बनाया जाएगा। इसको लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (एनसीआरटीसी) ने जमीन का चयन कर लिया है। इस स्टेशन को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सेक्टर-29 की जमीन पर तैयार किया जाएगा। इस स्टेशन के प्रवेश और निकासी द्वार हाईवे के दूसरी तरफ यानी सेक्टर-17 में बनाए जाएंगे। इसको लेकर सेक्टर-17 की 6610 वर्ग मीटर (करीब 1.63 एकड़) जमीन की आवश्यकता होगी। एनसीआरटीसी ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को इस स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।

एनसीआरटीसी की दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम होते हुए रेवाड़ी के धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन दौड़ाने की योजना है। हरियाणा हिस्से में हरियाणा सरकार ने निशुल्क जमीन उपलब्ध करवानी है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने सर्वे के दौरान पाया था कि इफ्को चौक पर दिल्ली-जयपुर हाईवे की बाईं तरफ एचएसवीपी की जमीन है। ये जमीन फिलहाल खाली है। कुछ जमीन पर अस्थायी अतिक्रमण करके अवैध रूप से कारों का सर्विस स्टेशन और ढाबे बनाए हुए हैं। इस अतिक्रमण को हटाकर इस जमीन पर नमो भारत स्टेशन का निर्माण किया जा सकता है। इस सर्वे को फाइनल करने के बाद एनसीआरटीसी ने एचएसवीपी से जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।

दिल्ली-जयपुर हाईवे के दोनों तरफ के क्षेत्र को नमो भारत स्टेशन से जोड़ा जाएगा। नमो भारत स्टेशन के साथ-साथ सेक्टर-17 में प्रवेश और निकासी का द्वार बनाया जाएगा, जिसको लेकर जमीन का चयन किया जा चुका है। इस जमीन में एक पेट्रोल पंप बना हुआ है। मोबाइल टावर लगा हुआ है। एनसीआरटीसी ने इस जमीन को उपलब्ध करवाने का आग्रह एचएसवीपी ने किया है। एचएसवीपी ने पेट्रोल पंप संचालक को जमीन लीज पर मुहैया करवाई हुई है।

Gurugram Namo Bharat Train Route

कहां-कहां स्टेशन बनाए जाएंगे

नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय कालेखां से शुरू होगी, जो धारूहेड़ा तक जाएगी। नौ स्टेशन हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी की जमीन पर बनाए जाएंगे। इनमें साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर और धारूहेड़ा शामिल हैं।

169 पेड़ काटे जाएंगे

नमो भारत ट्रेन के इफको चौक पर तैयार करने के लिए 169 पेड़ काटे जाएंगे। 75 पेड़ नमो भारत ट्रेन के स्टेशन की इमारत के बीच में आ रहे हैं तो 94 पेड़ प्रवेश और निकासी द्वार बनाने के लिए काटे जाएंगे। इस बीच, कुछ लोगों का कहना है कि पेड़ काटना गलत है।

पेट्रोल पंप के सामने 500 वर्ग जमीन की जरूरत

एनसीआरटीसी की योजना के तहत पेट्रोल पंप के सामने भी प्रवेश और निकासी का द्वार तैयार किया जाए। इस जगह के बिल्कुल समीप भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का एनएमटी (नॉन मोटरेबल ट्रैक) है। ये ट्रैक इफको चौक चौराहे के नीचे बना हुआ है। इस ट्रैक के माध्यम से नमो भारत स्टेशन तक पहुंचा जा सकता है। इस प्रवेश और निकासी द्वार को तैयार करने के लिए 500 वर्ग जमीन की जरूरत है। ये जमीन एयरफोर्स से जुड़ी है। एचएसवीपी से आग्रह किया है कि एयरफोर्स को इसके बदले में वैक्ल्पिक जमीन उपलब्ध करवाकर कब्जा जाए।

दी जा सकती है वैकल्पिक साइट

इफ्को चौक स्टेशन के प्रवेश और निकासी के बीच में आ रहे पेट्रोल पम्प के बदले में चार जगह पर वैकल्पिक जमीन दी जा सकती है। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी एक कार्यालय के सर्वे के मुताबिक उनके कार्यालय के अधीन पेट्रोल पंप की चार साइट हैं। ये साइट अभी खाली है। यह सेक्टर-नौ, 10, 37सी में हैं। सेक्टर-37सी में शॉपिंग सेंटर और धार्मिक स्थल के समीप पेट्रोल पंप स्थापित करने की योजना है।

डिपो की जमीन पर विवाद

नमो भारत ट्रेन के तहत धारूहेड़ा में 182 एकड़ में डिपो बनाने की योजना एनसीआरटीसी ने बनाई है। एचएसवीपी की तरफ से 74 एकड़ जमीन डिपो निर्माण के लिए एनसीआरटीसी के हवाले कर दी है। करीब 108 एकड़ जमीन का मामला अदालत में विचाराधीन है। एनसीआरटीसी ने इन विवाद को सुलझाने का आग्रह एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक चंद्रशेखर खरे से किया है।

पांच इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे

नमो भारत ट्रेन के तहत पांच इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण होगा। साइबर सिटी और हीरो होंडा चौक स्टेशन का जुड़ाव ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के प्रस्तावित स्टेशन से होगा। भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो राजीव चौक से निकलेगी। राजीव चौक पर बस टर्मिनल बनाने की परिवहन विभाग की योजना है। इस जगह इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। सेक्टर-56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो के कारण खेड़की दौला और पचगांव में इंटरचेंज स्टेशन बनेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें