कारोबारी की सड़क दुर्घटना में मौत
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक युवक लघुशंका के लिए कार से बाहर आया था, तभी तेज रफ्तार से आए एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। युवक को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस...

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिनौला फ्लाईओवर से पहले साइड में कार को खड़ी कर लघुशंका कर रहा था,तभी तेज रफ्तार में आए वाहन चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। युवक के सर और मुंह पर काफी चोटें आई। गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल में लेकर गए,जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर बिलासपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से झज्जर के गांव भधाना निवासी श्रीदत्त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 30 वर्षीय बेटा परिवार के साथ सेक्टर-109 में पार्टनरशिप में ट्रेडिंग का काम करता है। उस कंपनइ का ऑफिस सेक्टर-113 में है। आशीष और उसका दोस्त सचिन सिंह निवासी जींद के साथ रविवार रात को आठ बजे अपनी कार से ओल्ड राव होटल कापडीवास जा रहे थे। कार को आशीष चला रहा था। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिनौला फ्लाईओवर से पहले सर्विस रोड पर कार को खड़ा कर आशीष लघुशंका करने के लिए गया था। तभी पीछे से आए तेज वाहन चालक आशीष को टक्कर मारकर फरार हो गया। आशीष के चेहरे और सर में काफी चोंटे आई। कार से इलाज के लिए उसका दोस्त पास के निजी अस्पताल में लेकर गया,जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।