Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsThree Bangladeshi Nationals Arrested in Manesar for Illegal Residency

मानेसर में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी दबोचे

गुरुग्राम में मानेसर में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और पिछले डेढ़ महीने से मानेसर में काम कर रहे थे। पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 28 Jan 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
मानेसर में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी दबोचे

गुरुग्राम। मानेसर में अवैध रूप से रहने वाले तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बीते कई महीनों से मानेसर में रहकर काम कर रहे थे। पुलिस ने दो महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मानेसर थाने में मामला दर्ज किया। तीनों आरोपियों को सोमवार कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। मानेसर थाने में तैनात एएसआई अजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनको सूचना मिली थी कि मानेसर में कई महीनों से बांग्लादेशी नागरिक रह रहे है। रविवार को वह टीम के साथ आईएमटी मानेसर चौक से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

तीनों आरोपी भारत में अवैध तरीके से रहे रहे थे। तीनों आपस में भाई-बहन हैं। मानेसर में बीते डेढ़ महीनों से रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान खादीजा उर्फ तनीशा,फातिमा उर्फ लोमिया अख्तर और मोहम्मद हबीब शेख के रूप में हुई। तीनों आरोपी मूलरूप से बांग्लादेशी के मदारीपुर के रहने वाले है। सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें