पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शहर में प्रदर्शन
गुरुग्राम में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए। विभिन्न हिंदू संगठनों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवादियों के पुतले जलाए और...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को शहर भर में रोष प्रदर्शन हुए। विश्व हिंदू परिषद के साथ विभिन्न हिन्दू संगठनों, साामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर आरडब्ल्यूए ओर से की विशाल रोष प्रदर्शन किया गया। जिसमें कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से पर्यटकों पर किए गए कायराना हमले के विरोध में लोगों में आक्रोश रहा। यह प्रदर्शन गुरुग्राम के पुराने सिविल अस्पताल पार्किंग से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए सिद्धेश्वर चौक (हरीश बेकरी चौक) पर संपन्न हुआ। जहां पर देशद्रोही इस्लामिक जेहादियों और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। आक्रोशित लोगों ने सिद्धेश्वर चौक पर आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतलों का दहन किया। आक्रोशित लोगों ने पुतलों को कुचलते हुए अपने गुस्से का प्रदर्शन किया।
वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हत्याकांड के दोषियों को चुन-चुनकर मार गिराया जाए। और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों एवं उनके संरक्षकों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। इस रोष प्रदर्शन का उद्देश्य संपूर्ण हिंदू समाज की पीड़ा को स्वर देना और सरकार को यह संदेश देना था कि अब और नहीं, हिंदू समाज आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट है और निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है।
इन हिन्दू संगठनों के लोग हुए शामिल:
इस प्रदर्शन में विहिप जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र तंवर, जिला मंत्री यशवंत शेखावत, अनिल कश्यप विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख, संघ, प्रान्त सह सेवा प्रमुख अजीत सिंह, अनुराग कुलश्रेष्ठ प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख, पूर्व बार एसोसिएशन प्रधान कुलभूषण भारद्वाज, सह जिला मंत्री गगनदीप चौहान, प्रवीण हिंदुस्तानी जिला सह संयोजक बजरंग दल, हर्ष चौहान, उपाध्यक्ष राजेश अवस्थी, प्रान्त सह अर्चक पुरोहित गोपाल कौशिक, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका अमिता पाठक, जिला उपाध्यक्ष सुशील सौदा, जिला सह सम्पर्क प्रमुख बीएन लाल, जिला सेवा प्रमुख सतबीर यादव, जिला धर्माचार्य प्रमुख अमित हिन्दू,जिला सह धर्माचार्य प्रमुख योगेश मिश्रा, मारकंडे शर्मा प्रखंड मंत्री, सरजू विश्वकर्मा प्रखंड सह मंत्री, राहुल यादव जिला समरसता प्रमुख, विवेकानंद प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, द्रोणाचार्य प्रखंड अध्यक्ष गणपत राठौर समेत समग्र हिंदू सेवा संघ से महावीर भारद्वाज, अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश और नमो नमो मोर्चा भारत से रेनू गुप्ता, रचना रोहिल्ला, नलिनी अग्रवाल, रीना यादव, विशाखा यादव और सांस्कृतिक गौरव संस्थान से प्रधान सुभाष चंद्र सिंगला, मनोज गुप्ता, सीमा तोमर तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा सैकड़ों की संख्या में नगरवासी, गौरक्षा दल के कार्यकर्ता अभिषेक गौड़, वरिष्ठ नागरिक, युवा, महिलाएं एवं व्यापारी वर्ग रहा।
कश्मीर में आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में गुस्सा:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच ने खांडसा रोड पर हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पैदल मार्च खांडसा रोड के राज नगर मोड़ से शुरू होकर सेक्टर-10 तक निकाला गया। बाद में इस्लामिक आतंकवादियों का पुतला भी दहन किया गया। आतंकवादियों और उनके आकाओं को चुन चुनकर गोली का जवाब बम-बारूद से देने की मांग केंद सरकार से की गई। साथ ही इन इस्लामिक आतंकियों को पनाह और संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने की अपील भी सरकार से की गई। वहीं सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए की ओर से भी आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन नाराजगी जताई।
अब लोग तक शांत नहीं बैठेंगे:
जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष रणधीर राय ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर जिस तरह से निर्दोष पर्यटकों को गोली मारकर हत्या की गई। उससे हर भारतीय का खून खौल उठा है। अब लोग तक शांत नहीं बैठेंगे, जब तक कि उन आतंकवादियों को सबक नहीं सिखाया जाता। जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के महासचिव शंभू प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश गुस्से में है। गुरुग्राम एवं मानेसर के विभिन्न कारखानों में काम करने वाले मजदूरों एवं कर्मचारियों में भी काफी आक्रोश है। आज के विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मजदूर और कर्मचारी भी आए हुए हैं। इस मौके मंच के महासचिव शंभू प्रसाद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, हरिवंश मौर्य, संजय मौर्य, शिव कुमार यादव, सचिदानंद, सुधीर राय, अर्जुन सिंह, प्रताप सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल, चंदन कुमार, शेखर कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।