Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsMajestic Rolls Royce Silver Ghost Wins at Asia s Largest Vintage Car Show in Gurugram

मयूरभंज रियासत की रोल्स रॉयस सिल्वर घोस्ट विजेता बनीं

दिल्ली-एनसीआर के ऑटोमोबाइल प्रेमी 120 साल पुरानी कारों से प्रभावित हुए - अंतरराष्ट्रीय जूरी सदस्यों ने ऐतिहासिक कारों का बारीकी से मूल्यांकन किया गया-

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 23 Feb 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
मयूरभंज रियासत की रोल्स रॉयस सिल्वर घोस्ट विजेता बनीं

गुरुग्राम। दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर स्थित लीला एंबियंस गोल्फ ग्रींस में चल रहे एशिया के सबसे बड़े 21 गन सल्यूट कॉनकोर्स डी एलीगेंस के 11वें संस्करण में मयूरभंज रियासत की रोल्स रॉयस सिल्वर घोस्ट विजेता रही। रविवार को समापन समारोह में ओलंपिक विजेता बबीता फोगाट और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। राजकोट के महाराज मान्धाता सिंह जडेजा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। विंटेज कारों के इस भव्य संगम में देश के विभिन्न कोने से आए राजा महाराजाओं की कारों ने हिस्सा लिया। कार संग्रहकर्ताओं की विंटेज कारों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

40 महाराजाओं की कार शामिल हुईं

यह समारोह विंटेज कारों के शानदार प्रदर्शन और भारतीय सांस्कृतिक विरासत के भव्य उत्सव के रूप में यादगार बना। इसमें देश के करीब 40 महाराजाओं की कारें शामिल हुई। अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, बेल्जियम, इटली, जर्मनी और कनाडा समेत कई देशों से आए अंतरराष्ट्रीय जूरी सदस्यों ने ऐतिहासिक कारों का बारीकी से मूल्यांकन किया। उन्हें उनकी खास श्रेणियों और रखरखाव के लिए सम्मानित किया।

विभिन्न श्रेणियों में करों को पुरस्कृत किया:

जूरी सदस्यों ने मयुरभंज रियासत की 1922 की रोल्स रॉयस सिल्वर घोस्ट के वर्तमान मालिक धनराज गिडवानी को विजेता घोषित किया। धनराज गिडवानी के पास यह कार साल 1992 से है। इसके साथ ही विभिन्न श्रेणियों में कारों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में पुरस्कृत किया। गिडवानी ने कहा कि इस विंटेज ऑटो शो में सभी कार खास हैं। सभी अनमोल हैं। इसमें दिल्ली-एनसीआर के ऑटोमोबाइल प्रेमी 120 साल पुरानी कारों से प्रभावित हुए। 125 विंटेज-क्लासिक कारें और 50 विरासत बाइक प्रदर्शित किए गए।

चर्चित कारों में शामिल किया

ऑटो शो में 1935 की ब्यूक 90एल (पूर्व अयोध्या) भी आकर्षण का केंद्र रही। इसे अब दिलजीत टाइटस के स्वामित्व में रखा गया है। इस कार ने पोस्ट वार अमेरिकन कूप श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता। इसकी ऐतिहासिक महत्वता और बेहतरीन प्रदर्शन ने इसे इस दिन की सबसे चर्चित कारों में शामिल कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें