Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsInter-House Volleyball Tournament Held at Rewari s Sainik School

अंतरसदनीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में करियप्पा सदन ने मारी बाजी

गांव गोठडा स्थित सैनिक स्कूल में अंतरसदनीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें मानेकशॉ और करियप्पा सदन के बीच फाइनल मैच हुआ, जिसमें करियप्पा सदन ने जीत हासिल की। बालिका वर्ग में कारगिल सदन विजेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 18 April 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
अंतरसदनीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में करियप्पा सदन ने मारी बाजी

रेवाड़ी,संवाददाता। गांव गोठडा स्थित सैनिक स्कूल में अंतरसदनीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छह सदनों सुब्रतो, अर्जन, मानेकशॉ, कटारी, करियप्पा व परेरा के मध्य लीग मैच हुए। जिसमें खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें मानेकशॉ सदन व करियप्पा सदन फाइनल में पहुंचे। कांटे के मुकाबले में करियप्पा सदन ने मानेकशॉ सदन को 2-0 से हराकर वॉलीबॉल ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। वहीं बालिका वर्ग में कारगिल सदन ने रेजांगला सदन को 2-1 से हराया। विजेता कैडेटों को पदक व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। बालक वर्ग में कैडेट आनंदराज बेस्ट प्लयेर चुने गए, वहीं कैडेट अरुणिका सिंह बालिका वर्ग में बेस्ट प्लेयर चुनी गई। कैडेट निशांत भादू मैचों के कैडेट आयोजक रहे। कैडेट हर्ष दायमा व कैडेट गीतेंद्र ने उद्घोषक की भूमिका निभाई। इसके साथ ही स्टाफ व कैडेटों के मध्य एक मैत्री मैच भी खेल गया। सीएचएम पी.टी.आई. हवलदार थान सिंह व हवलदार रमन थापा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

मुख्यातिथि विद्यालय प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने कहा कि खेलों के माध्यम से छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और उनमें संघर्ष व जीत की भावना जन्म लेती है। यह शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। इससे कैडेटों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को संपन्न करवा कर कैडेटों का सर्वांगीण विकास करना करना ही सैनिक स्कूल का उद्देश्य है, ताकि वे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से न केवल आदर्श नागरिक बन सकें अपितु देश के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व भी प्रदान कर सकें। उन्होंने कैडेटों की खेल भावना व अनुशासन की भी प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल में कैडेटों को खेलों की प्रैक्टिस करने के लिए सभी सुविधाएं व प्रशिक्षक उपलब्ध हैं। जिसके चलते वे ऐसी गतिविधियों में उत्साह व जोश से भाग लेते हैं और खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीतकर लाते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजनकर्मियों की प्रतियोगिता को शानदार तरीके से आयोजित करने की भी सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या विंग कमांडर सुनैना चाहार, प्रशासनिक अधिकारी मेजर जय सिंह राठौड़, वरिष्ठ अध्यापक गजेन्द्र सिंह चौहान व सभी कर्मचारी व स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।

फायर सेफ्टी वीक के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रेवाड़ी,संवाददाता। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में फायर सेफ्टी वीक के तहत यूथ रेडक्रॉस, एनएसएस, अर्थशास्त्र तथा प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों का 360 डिग्री विकास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्रों को केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक समझ भी विकसित करनी चाहिए। प्रो. दिलबाग सिंह ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे छात्र फायर ट्रैजेडी, डिजास्टर मैनेजमेंट जैसी आपदाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें और सतर्क रह सकें। विशेष रूप से आमंत्रित मीरपुर गांव की सरपंच संजू यादव ने भी अपने विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि फायर ऑफिसर मामचंद शर्मा ने आग के वैज्ञानिक स्वरूप को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने बताया कि आग एक रासायनिक प्रक्रिया है जो तीन आवश्यक तत्व,ताप, ईंधन और ऑक्सीजन से मिलकर बनती है। इन तीनों के संयोजन से एक फायर ट्रायएंगल बनता है। यदि इनमें से किसी एक तत्व को हटा दिया जाए, तो आग बुझ सकती है। आग बुझाने की विभिन्न विधियों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि कूलिंग सिस्टम का उपयोग करके ताप को कम किया जा सकता है, या फिर कंबल से ढककर ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद कर आग बुझाई जा सकती है। इस अवसर पर डॉ. भारती, डॉ. देविंदर, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. रितु कुमारी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

मोक्ष, अंश व सौरभ ने लैक्रोस खेल में पाया द्वितीय स्थान, सम्मानित

रेवाड़ी,संवाददाता। आरपीएस स्कूल कोसली के होनहार छात्रों ने राज्य स्तरीय खेल में लैक्रोस खेल में नेशनल स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उपरोक्त खेल में विद्यालय के तीन छात्रों मोक्ष पुत्र दीपक कुमार, अंश पुत्र अतुल कुमार व सौरभ पुत्र दिनेश शास्त्री ने अपनी कड़ी मेहनत से उक्त सफलता पाई। कोच विनय कुमार के दिशा निर्देशन में छात्र इस मुकाम तक पहुंचे हैं। शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में इन विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के चेयरमैन श्रीभगवान यादव व सुमन यादव, डायरेक्टर हंसराज यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रधानाचार्या अंजू यादव ने बच्चों को प्रेरित करते हुए उनका सम्मान किया।

सेमिनार में दांतों को स्वस्थ रखने के लिए उपयोगी टिप्स दिए

रेवाड़ी,संवाददाता। नगर के पटौदी रोड स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन में दांतो को स्वस्थ कैसे रखें विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगायचा अहीर की डॉक्टर मंजू रानी ने दांतों को स्वस्थ रखने के लिए उपयोगी टिप्स दिए। डॉ मंजू रानी ने बताया कि हमें नियमित ब्रश करना चाहिए। नियमित रूप से दंत चिकित्सक से दांतों की जांच करवानी चाहिए। छात्रों व अध्यापकों ने इस सेमिनार से बहुत कुछ सीखा और दांतों को स्वस्थ रखने के महत्व तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय डीन मुकेश यादव व प्राचार्य सुखेन्द्र यादव ने डॉ मंजू रानी व उनके स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया।

ट्राली चोरी करने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी,संवाददाता। धारूहेड़ा ने ट्राली चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला झज्जर के गांव सिलाना निवासी कुलदीप उर्फ कालिया के रूप में हुई है। जो इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके ट्राली को बरामद कर लिया था।

जांचकर्ता ने बताया कि 27 अप्रैल 2020 को गांव भटसाना निवासी देवेन्द्र ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी बास रोड स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान का शटर उखाड़ कर कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति ट्रैक्टर की ट्राली चोरी करके ले गए है। जिस पर पुलिस ने थाना धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो आरोपी जिला झज्जर के गांव पटोदा निवासी गब्बर व जिला हिसार के गांव कालर भैनी निवासी भजना उर्फ भजन सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ट्राली को भी बरामद कर लिया था। जो इस मामले में सीआईए धारूहेड़ा ने वीरवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी जिला झज्जर के गांव सिलाना निवासी कुलदीप उर्फ कालिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें