Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana Roadways Bus Crushes Toll Worker s Leg on Gurugram-Sohna Highway

बस चालक ने टोल कर्मी का पैर कुचला

गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर घामडौज टोल प्लाजा पर हरियाणा रोडवेज की बस ने टोल कर्मी का पैर कुचल दिया। गंभीर अवस्था में टोल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 3 Feb 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
बस चालक ने टोल कर्मी का पैर कुचला

सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर घामडौज टोल प्लाजा पर हरियाणा रोडवेज की एक बस ने टोल कर्मी का पैर कुचल दिया। टोल कर्मी को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। थाना भौंडसी पुलिस ने हरियाणा रोडवेज के बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टोल कर्मियों का आरोप है कि रोडवेज बस का चालक नशे की हालत में था। ये हादसा शनिवार शाम छह बजे का है। सोहना से गुरुग्राम की तरफ हरियाणा रोडवेज के गुरुग्राम डिपो की बस जा रही थी। घामडौज टोल प्लाजा पर हरियाणा रोडवेज की बस टोल गेट नंबर तीन पर खड़ी थी। बस के आगे कार भी खड़ी थी, जिसका चालक टोल कटवा रहा था। जैसे ही टोल कर्मी ने कार को निकालने के लिए टोल गेट को खोला तो हरियाणा रोडवेज की बस का चालक ने भी तेज गति से बस को दौड़ा दिया। इससे टोल बूथ के समीप खड़ा टोल कर्मी इस बस की चपेट में आ गया। उसके पैर के ऊपर से बस निकल गई। खून से लथपथ अवस्था में टोल कर्मी 31 वर्षीय दलीप चौधरी को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। माना जा रहा है कि बस चालक ने तेजी से बस को निकालने के चक्कर में टोल कर्मी पर बस को चढ़ा दिया है।

टोल अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि हरियाणा रोडवेज के बस चालक ने सिर पर सफेद पट्टी बांधी हुई थी। ऐसा लग रहा था कि जैसे कि यह बस चालक नो में था। टोल कर्मी दलीप को अस्पताल में दाखिल करवाया है। उसके दाएं पांव की हड्डी कुचली गई है। थाना भौंडसी में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें