Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Traffic Police Introduces Online QR Code Payment for Challans

पेटीएम क्यूआर कोड से भी भर सकेंगे चालान

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए चालान भरने की सुविधा ऑनलाइन क्यूआर कोड से शुरू की है। डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने इसका शुभारंभ किया। अब चालान भरने के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 25 Jan 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
पेटीएम क्यूआर कोड से भी भर सकेंगे चालान

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए वाहन चालकों के चालान अब ऑनलाइन क्यूआर कोड से भी भर सकेंगे। यह सुविधा शुक्रवार को डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज द्वारा शुरू की गई। उन्होंने क्यूआर कोड का शुभारंभ किया। गुरुग्राम हरियाणा का सबसे पहला जिला है, जहां पर पेटीएम क्यूआर कोड की सहायता से चालान आसानी से भरने की शुरुआत की गई है। अब से किसी को भी चालान भरने के लिए इधर-उधर दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। इससे न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि इस पेटीएम क्यूआर कोड की सहायता से घर बैठे भी इस पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से चालान का भुगतान किया जा सकेगा। यह पेटीएम की मदद से क्यूओर कोड स्कैन करने की शुरुआत की गई है, जिसमें गुरुग्राम क्षेत्र के सभी थानों, चौकियों, ट्रैफिक बूथों और सभी पुलिस ऑफिसों में इन पेटीएम क्यूआर कोड को चिपकाया गया है। पेटीएम ऐप से इस क्यूआर को स्कैन करने पर सबसे पहले यह आपको हरियाणा ट्रैफिक पुलिस के पेज पर लॉगिन कराएगा। जिस पर आप अपना चालान नंबर या वाहन नंबर डाले, जिसके बाद चालान साइट पर आपके चालान की राशि आने पर चालान का भुगतान आसानी से किया जा सकेगा। इसके अलावा इस पेटीएम क्यूआर कोड के द्वारा कोर्ट में भेजे जा चुके चालानों का भुगतान नहीं किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें