Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram to Start Construction of Multi-Sport Stadium in Wazirabad Next Month

वजीराबाद खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य मार्च में शुरू होगा

गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में अगले माह से खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होगा। नगर निगम ने एजेंसी को निर्देश दे दिए हैं। पहले 200 करोड़ रुपये की योजना अब 88.50 करोड़ रुपये में बनेगी। स्टेडियम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 24 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
वजीराबाद खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य मार्च में शुरू होगा

गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। नगर निगम की तरफ से वजीराबाद गांव में अगले माह से खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इसे लेकर निगम ने एजेंसी को काम शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। हालांकि, इससे पहले शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने खेल स्टेडियम के डिजानइन में कुछ आपत्तियां थीं, जिस कारण इसके निर्माण कार्य में देरी हो गई। स्टेडियम के निर्माण कार्य में देरी बरतने पर निगम के मुख्य अभियंता को शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने इसी माह हुई बैठक में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बाद निगम ने इसके काम में तेजी लानी शुरू कर दी है। नगर निगम ने पहले 200 करोड़ रुपये से स्टेडियम निर्माण की योजना बनाई थी, लेकिन अब इसका निर्माण 88.50 करोड़ रुपये से करवाया जाएगा। इसे लेकर निगम ने निजी एजेंसी को टेंडर सौंप दिया है। एजेंसी द्वारा इसका निर्माण कार्य मार्च से शुरू किया जाएगा। बता दें, वर्ष 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वजीराबाद गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल बनाने के साथ कई अन्य इनडोर खेलों के लिए स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने गांव वजीराबाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम बनाने के लिए घोषणा की थी, लेकिन लगातार सात साल तक स्टेडियम के निर्माण की योजना को निगम अधिकारी सिरे नहीं चढ़ा पाए थे। एक साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद निगम अधिकारियों ने नए सिरे से इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी। ऐसे में अब निगम ने इस योजना को सिरे चढ़ा दिया है।

मुख्य अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव एवं आयुक्त विकास गुप्ता ने इस माह की शुरुआत में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में 10 करोड़ रुपये से अधिक के बड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान वजीराबाद गांव में खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य में देरी करने का मामला उठा। इस पर शहरी स्थानीय विभाग के सचिव ने नगर निगम के मुख्य अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। मुख्य अभियंता को कारण बताओ नोटिस दिए जाने के बाद से निगम अधिकारियों ने इस योजना पर काम तेजी से शुरू कर दिया। इसको लेकर पहले स्टेडियम के डिजाइन को लेकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग को कुछ आपत्तियां थी, जिनको दुरुस्त कर डिजाइन निर्माण एजेंसी द्वारा निगम को उपलब्ध करवाना है।

स्टेडियम में ये सुविधाएं मिलेंगी

वजीराबाद स्टेडियम में विविध खेल सुविधाएं होंगी। इनमें कबड्डी कोर्ट, बाक्सिंग रिंग और एक मनोरंजन केंद्र शामिल हैं। आयोजन स्थल में आठ बैडमिंटन कोर्ट, क्रिकेट अभ्यास जाल और एक रोलर-स्केटिंग रिंग होगी। अतिरिक्त सुविधाओं में वालीबाल कोर्ट के साथ-साथ टेनिस और टेबल टेनिस सुविधाएं शामिल हैं। परिसर में एक व्यायामशाला, एक ओपन-एयर थिएटर, लाकर रूम, चेंजिंग सुविधाएं, शावर जोन और एक समर्पित बच्चों के खेल क्षेत्र शामिल होंगे। यह सुविधा छत पर सौर पैनलों से सुसज्जित होगी। परिसर में एक कार पार्किंग भी होगी जिसमें सौ वाहन खड़े हो सकेंगे।

वजीराबाद खेल स्टेडियम का डिजाइन दोबारा तैयार हो गया है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अगले 24 महीने में स्टेडियम निर्माण किया जाना है। इसको लेकर एजेंसी को निर्देश दे दिए हैं।

अजय पंघाल, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम, गुरुग्राम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें