Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Schools Begin Pre-Board Exams for Class 10-12 Practical Exams Scheduled

प्री-बोर्ड के बाद स्कूलों में अब छात्र प्रायोगिक परीक्षाएं देंगे

गुरुग्राम के राजकीय स्कूलों में 10वीं-12वीं के छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की गई। इसके बाद प्रायोगिक परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू होंगी, जो 18 फरवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 28 Jan 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
प्री-बोर्ड के बाद स्कूलों में अब छात्र प्रायोगिक परीक्षाएं देंगे

गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा के बाद अब छात्र प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे। मंगलवार को जिले के 130 सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई है। इसमें जैबकपुरा, सिविल लाइंस, सेक्टर-4 समेत अन्य स्कूलों में कक्षा 10वीं में कंप्यूटर साइंस और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भौतिक विज्ञान विषष में अंतिम परीक्षा दी। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा हुई। इस परीक्षा के बाद अब प्रायोगिक परीक्षाएं तीन फरवरी से शुरू होगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 के लिए नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 03 से 18 फरवरी तक प्रात: 09:00 बजे से सांय 02:00 बजे तक संचालित होंगी। इसमें सीनियर सेकेंडरी के भौतिकी, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं शामिल है। जिसमें सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) के बाकी विषयों के परीक्षार्थियों व सेकेंडरी (शैक्षिक) की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित विद्यालयों में संबंधित विषय के नियुक्त अध्यापकों-प्रवक्ताओं की ओर से ही करवाई जानी है, जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। सीनियर सेकेंडरी नियमित के भौतिकी, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों व परीक्षकों को बोर्ड द्वारा उनकी ड्यूटी की सूचना एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। संबंधित विद्यालयों के मुखिया परीक्षा ड्यूटी चार्ट, निर्देश पत्र प्राप्त करने, परीक्षार्थियों की ग्रुप फोटो व परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें