Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram School Conducts Grand Yagna Before Annual Exams

छात्रों ने 41 कुंडीय यज्ञ का अनुष्ठान किया

गुरुग्राम के डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा से पूर्व 41 कुंडीय यज्ञ का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्रों और अध्यापकों ने भाग लिया। स्वामी दयानन्द के जन्मदिवस और स्कूल के 40वें वर्ष के उपलक्ष्य में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 15 Feb 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने 41 कुंडीय यज्ञ का अनुष्ठान किया

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-14 के डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षा से पूर्व 41 कुंडीय भव्य यज्ञ का अनुष्ठान किया गया। जिसमें कक्षा छठी से लेकर बारहवीं तक के सभी छात्र तथा अध्यापक पूर्ण मनोयोग से सम्मिलित हुए| इस अवसर पर स्वामी दयानन्द के जन्मदिवस के साथ विद्यालय के माणिक्य वर्ष (40वां वर्ष) के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन हुआ। यज्ञ के मुख्य यजमान स्कूल प्रबंधकर्त्री समिति के उपाध्यक्ष व विद्यालय अध्यक्ष प्रबोध महाजन रहें। विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवनकुंड में आहुति देकर यज्ञ संपन्न किया। मंत्रोच्चारण की दिव्य ध्वनि से विद्यालय का वातावरण पावन हो गया। यज्ञ में विधिवत पूर्णाहुति के बाद विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा ने छात्रों में आत्मविश्वास का संचार किया। मुख्य यजमान ने विद्यार्थियों को स्वस्थ व तनावमुक्त रहते हुए परीक्षा की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने श्रेष्ठ जीवन हेतु उत्तम आहार, आचार तथा विचार पर बल देते हुए छात्रों को आर्य बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंतिम दौर में गत सत्रीय शैक्षणिक तथा पाठ्येत्तर गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान अर्जित करने वाले छात्रों को पुरस्कार द्वारा प्रोत्साहित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें