Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram s Manesar Municipality Prepares for Improved Cleanliness Ranking in Swachh Survekshan

स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक लाने को तैयार मानेसर निगम

गुरुग्राम का मानेसर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक लाने की तैयारी कर रहा है। घर-घर से कूड़ा उठाने, नाइट स्वीपिंग, और नालियों की सफाई की जा रही है। सफाई कर्मचारी हॉट स्पॉट्स की पहचान कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 24 Feb 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक लाने को तैयार मानेसर निगम

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानेसर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक लाने को तैयार है। सर्वेक्षण की शर्तों के अनुसार नगर निगम क्षेत्रों में अच्छा काम कर रहा है। निगम क्षेत्र से घर-घर से कूड़ा उठाने प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। लिगेसी वेस्ट का ट्रोमल मशीन के द्वारा निष्पादन किया जा रहा है। इसी के साथ निगम के सफाई कर्मचारी नाइट स्वीपिंग भी कर रहे हैं। नगर निगम आयुक्त रेनू सोगन के आदेशानुसार निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में हॉट स्पॉट की पहचान शुरू करके उनकी सफाई शुरू करवा दी गई है। नाले और नालियों की निरंतर सफाई करवाई जा रही है। सार्वजनिक शौचालयों की तरफ भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आयुक्त ने निगम की स्वच्छता शाखा को क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाये रखने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ नगर निगम की ओर से स्कूली बच्चों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक, पार्कों व सरकारी दिवारों पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश लिखवाये जा रहे है। पार्कों में स्थानीय लोगों के लिए ओपन जिम की व्यवस्था भी की गई है। आयुक्त रेनू सोगन ने कहा कि पिछले सर्वेक्षण के मुकाबले इस बार निगम की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार हुआ है। निगम की टीम सफाई बनाये रखने के लिए बेहतर काम कर रही है। इस बार निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें