Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Municipal Elections Six Candidates for Mayor Position in Direct Polls

दो निगमों में मेयर के लिए छह प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

गुरुग्राम में मेयर पद के लिए छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें कांग्रेस की सीमा पाहुजा और भाजपा की राज रानी मल्होत्रा प्रमुख हैं। मानेसर नगर निगम में भी कई उम्मीदवार हैं। चुनाव प्रक्रिया में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 19 Feb 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
दो निगमों में मेयर के लिए छह प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी में गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम में मेयर पद के छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। गुरुग्राम नगर निगम में सीधा मुकाबला कांग्रेस की सीमा पाहुजा और भाजपा से पहली बार मेयर का चुनाव लड़ रही राज रानी मल्होत्रा के बीच है। वहीं, मानेसर नगर निगम में भाजपा से सुंदर लाल, कांग्रेस से नीरज यादव सहित दो निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। दोनों नगर निगम में पहली बार मेयर का सीधा चुनाव हो रहा है, जबकि पहले जीत कर आए पार्षदों की सहमति से ही महापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और उप-महापौर का चुनाव होता था। इस चुनाव में मौजूदा सांसद और मंत्री का पूरी दखल रहती थी।

उधर, निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी और सोहना सहित नगर पालिका फर्रुखनगर के लिए प्राप्त नामांकनों की स्क्रूटनी मंगलवार को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कोर्ट में हुई। इसमें नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर में मेयर पद, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी व सोहना सहित नगर पालिका फर्रुखनगर में चेयरमैन पद के सभी नामांकन वैध पाए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते बताया कि नगर निगम गुरुग्राम में 36 वार्डों में पार्षद चुनाव के लिए 220 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 216 को वैध पाया गया। इसी प्रकार मानेसर नगर निगम के 20 वार्डों से 170 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा था, जिसमें से 167 नामांकन वैध मिले। उन्होंने बताया कि नगर पालिक फर्रुखनगर में 16 वार्डों के लिए 48 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था, जोकि सभी वैध हैं। वहीं, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी के 22 वार्डों के लिए कुल 109 नामांकन मिले थे, जिसमें से स्क्रूटनी के दौरान 107 नामांकन ठीक मिले।

अजय कुमार ने बताया कि कुछ उम्मीदवारों के शपथ पत्र में कमियां थी, तो कुछ के फॉर्म में कॉलम खाली रहने के कारण नामांकन रद्द किया गया है। वहीं, कुछ प्रत्याशियों ने चार सेट, तो किसी ने तीन व दो सेट जमा कराए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बुधवार 19 फरवरी को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। 19 फरवरी की दोपहर तीन बजे के बाद सभी बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

आदर्श चुनाव आचार संहिता का दृढ़ता से पालन हो : शेखर विद्यार्थी

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की ओर से नगर निगम गुरुग्राम के लिए नियुक्त किए गए सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस शेखर विद्यार्थी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन दृढ़ता से सुनिश्चित की जाए।

चुनाव पर्यवेक्षक मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला प्रशासन तथा नगर निगम गुरुग्राम की चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। सामान्य पर्यवेक्षक ने निगम में बूथों की संख्या, वार्डों की संख्या, वोटरों की संख्या और चुनाव से संबंधित अन्य जानकारी लेकर जरूरी दिशानिर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने ईवीएम-वीवीपैट स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों में किए इंतजामों, चुनावी कर्मचारियों के प्रशिक्षण, पुलिस की तैनाती, सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की स्थिति, व्यय निगरानी समेत चुनाव प्रबंधन से जुड़े प्रत्येक पहलू की बिंदुवार जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन सुनिश्चित करते हुए चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं। चुनाव निष्पक्ष और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हों, इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावी ढंग से की जाए।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के निर्देश

पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने आगामी दो मार्च को होने वाले निकाय चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग और जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के बारे में चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गुरुग्राम पुलिस निकाय चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपूर्ण कराने के उद्देश्य से चुनाव प्रक्रिया के दौरान अवैध शराब व अवैध नगदी रखने व तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नाका लगाकर अवैध नकदी और शराब की लगातार जांच की जा रही है। बैठक में कहा कि चुनावों के दौरान अवैध मादक पदार्थ शराब, नकदी, हथियार की तस्करी इत्यादि गतिविधियां बढऩे की संभावना रहती है। इसके मद्देनजर और आचार संहिता के नियमों की सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अवैध वस्तुओं पर रोक लगाई जाए। बैठक में गुरुग्राम पुलिस के सभी डीसीपी, एसीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

लाइसेंसी हथियार जमा नहीं कराने पर होगी कार्रवाई

पुलिस आयुक्त ने कहा कि गुरुग्राम में काफी लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। दो मार्च को होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस सभी लाइसेंसी हथियार धारक अपने-अपने हथियार अपने संबंधित पुलिस थाना में जमा करा दें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा अपना हथियार जमा नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी हथियार लाइसेंस धारक को अपने हथियार जमा कराने कोई आपत्ति है या हथियार जमा करवाने से छूट चाहते है तो वह अपने रिहायशी थाना या पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम के कार्यालय में संपर्क करें और अपना लिखित आवेदन प्रस्तुत करें।

गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखेगी पुलिस

पुलिस आयुक्त ने कहा कि निकाय चुनाव आचार संहिता और जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए नियमों का पालन करें। कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों का हिस्सा ना बने। उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों, अपराध शाखाओं की पुलिस टीमों को जांच करने के विशेष निर्देश दिए हैं। सादे कपड़ो में भी विभिन्न पुलिस टीमें गठित करके विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई है। इन टीमों द्वारा प्रत्येक गैरकानूनी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें