सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्रवाई होगी
गुरुग्राम में डीसी अजय कुमार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की धार्मिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली पोस्ट न डालें। उन्होंने कहा कि किसी भी...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुरुग्राम में आमजन से यह अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट न डालें, जिससे धार्मिक सौहार्द प्रभावित हो। डीसी अजय कुमार ने मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक के बाद कहा कि जिला वासी किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख न डालें। अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह न फैलाएं। अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी।
डीसी ने लोगों से अपील की है कि समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें। गलत काम करने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।