Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurgaon Theft Cases Car Jewelry and Motorcycle Stolen

संक्षिप्त समाचार दो

नशीले पदार्थ के साथ तीन युवक पकड़ेनशीले पदार्थ के साथ तीन युवक पकड़ेनशीले पदार्थ के साथ तीन युवक पकड़ेनशीले पदार्थ के साथ तीन युवक पकड़े

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 23 Feb 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
संक्षिप्त समाचार दो

गुरुग्राम। सेक्टर-23 में मकान नंबर 2984 के समीप से एक मारुति ब्रिजा कार चोरी हो गई। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के शीला चौक निवासी अभिनव महाजन ने थाना सेक्टर-22 में शिकायत दी कि वह फिलहाल सेक्टर-23 में किराये पर रहता है। उसकी कार घर के बाहर खड़ी थी। 18 फरवरी को वह किसी काम से चंडीगढ़ गया था। शनिवार को जब वापस लौटा तो कार नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मकान से चोरी का आरोपी पकड़ा

गुरुग्राम। सुशांत लोक-एक स्थित एक मकान से आभूषण और नकदी चोरी के मामले में आरोपी को अपराध शाखा, सेक्टर-43 ने पकड़ लिया है। आरोपी ही पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के गांव नंदीगच निवासी तजीमुल हक के रूप में हुई है। 21 फरवरी को पुलिस में शिकायत दी गई थी 19 फरवरी को उसके घर में लकड़ी का काम कर रहे युवकों ने आभूषण और नकदी चोरी कर ली है। इस मामले में पुलिस ने लेजरवैली पार्क से तजीमुल हक को पकड़ा है। चोरी किया सामान बरामद कर लिया है।

मोटरसाइकिल चोरी

गुरुग्राम। सेक्टर-17 स्थित सुख रेजिडेंस अपार्टमेंट के बाहर से अज्ञात चोर मोटरसाइिकल चुरा कर ले गए। झज्जर के बादली के गांव छुड़ानी निवासी अमित की शिकायत पर थाना सेक्टर-17-18 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अमित ने बताया कि वह सुख रेजिडेंस अपार्टमेंट में किराये पर रहता है। घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसे चोर चुरा कर ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें