Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGang Rape Case in Gurugram Woman Assaulted After Instagram Friendship

शर्मनाक : नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म

दुस्साहस:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद महिला को नौकरी के नाम पर कार में दो युवकों ने गैंगरेप किया। पीडि़ता की शिकायत पर

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 17 Feb 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
शर्मनाक : नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर-29 थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मूलरूप से दिल्ली निवासी 35 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब 25 दिन पहले इंस्टाग्राम के जरिए दो युवकों से दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों ही युवक काफी अच्छे से बात कर रहे थे। इस वजह से वह दोनों पर भरोसा करने लगी। उसके पति का कोरोना काल में देहांत हो गया था। ऐसे में वह अपनी परेशानी दोनों के साथ साझा कर देती थी। महिला का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसे झांसे में लेकर गुरुग्राम में नौकरी के बहाने बुलाया। कार में उसके साथ गैंगरेप किया। मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि महिला ने मेडिकल करवाने से मना कर दिया हैÜ। गैंगरेप उसके साथ कहां पर हुआ उसकी भी जानकारी नहीं दे पाई। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें