Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFraud Uncovered in Gurugram Employee s PAN Card Linked to Millions in Unauthorized Transactions

कर्मचारी के खाते से करोड़ों के लेन-देन का खुलासा

गुरुग्राम में एक निजी कंपनी के कर्मचारी का पैन कार्ड उनके बिना जानकारी के बैंक खाते से लिंक कर करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया। आयकर विभाग से नोटिस मिलने पर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 22 March 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
कर्मचारी के खाते से करोड़ों के लेन-देन का खुलासा

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। निजी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी का खाते में पेन कार्ड का लिंक कर करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया। पीड़ित को आयकर विभाग की तरफ से नोटिस आने पर गड़बड़ी का खुलासा हुआ। पुलिस ने सेक्टर-53 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनीपत से गोहाना रोड के प्रगति नगर निवासी तरुण कुमार ने शिकायत में बताया कि 2017 सितंबर में उनकी नौकरी गुरुग्राम के सेक्टर 54 स्थित टीआर आटोमोबाइल कंपनी में लगी थी। नौकरी के दौरान उन्होंने अपने कागजात आधार, पैन, वोटर कार्ड और फोटो दिए थे। कहा कि कंपनी का बैंक खाता सेक्टर 54 स्थित एसबीआइ की ब्रांच में है। उनकी जानकारी के बिना इस बैंक खाते से उनका पैन कार्ड लिंक कर दिया गया। 2018 से 2020 तक इस खाते में काफी लेनदेन हुआ। 25 मार्च 2023 को सोनीपत की आयकर विभाग ने उन्हें ई-मेल कर एक नोटिस भेजा। इसमें पैन कार्ड की जानकारी थी। उन्हें आफिस बुलाया गया। यहां उन्हें इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली। जब वह गुरुग्राम पुलिस के पास कंपनी की शिकायत करने के लिए गए तो कोई सहायता नहीं मिली। इस पर उन्होंने सीएम विंडो में शिकायत की। इस पर अब 22 मार्च को सेक्टर 53 थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें