Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFinancial Planning Workshop at Gurugram Law College Empowers Students

छात्रों को वित्तीय और स्मार्ट निवेश नीतियों से परिचित कराया

गुरुग्राम के लॉ कॉलेज में छात्रों के लिए वित्तीय योजना और निवेश पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्देश्य छात्रों को वित्तीय जागरूकता और स्मार्ट निवेश नीतियों से अवगत कराना था। विशेषज्ञों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 24 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को वित्तीय और स्मार्ट निवेश नीतियों से परिचित कराया

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-40 के लॉ कॉलेज में सोमवार को छात्रों के लिए वित्तीय योजना और निवेश पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को वित्तीय जागरूकता प्रदान करना, स्मार्ट निवेश नीतियों से परिचित कराना और सही वित्तीय निर्णय लेने के लिए मार्गदर्शन देना है। छात्रों ने इस कार्यशाला को आंखें खोलने वाला अनुभव बताया। इससे उन्हें वित्तीय नियोजन का वास्तविक महत्व समझने में मदद मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यशाला के समन्वयक डॉ. संदीप अग्रवाल ने उद्घाटन सत्र में जानकारी दी कि यह दो दिवसीय कार्यशाला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (एनआईएसएम) के सहयोग से आयोजित की गई है। छात्रों को सही वित्तीय योजनाएं बनाने, जोखिम प्रबंधन समझने और दीर्घकालीन वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इस कार्यशाला में विशेषज्ञों की ओर से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य वक्ता डॉ. मुकुल जैन, समन्वयक प्रबंधन डॉ. विजय राठी, डॉ. प्रतिभा भारद्वाज, डॉ. पूजा यादव और डॉ. प्रदीप तोमर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। एनआईएसएम के फैकल्टी सदस्य और उद्योग विशेषज्ञ डॉ. मुकुल जैन ने छात्रों को वित्तीय अनुशासन विकसित करने, बजट प्रबंधन, जोखिम विश्लेषण और दीर्घकालिक संपत्ति निर्माण के प्रभावी तरीके बताए। उन्होंने छात्रों को वित्तीय योजनाओं से जुड़े सर्वश्रेष्ठ अभ्यास और रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यशाला में इंटरेक्टिव सत्रों ने छात्रों को विशेषज्ञों के साथ खुलकर चर्चा करने, सवाल पूछने और वास्तविक जीवन की वित्तीय परिस्थितियों को समझने का अवसर प्रदान किया। लाइव डेमोंस्ट्रेशन ने छात्रों को व्यावहारिक अनुभव दिलाया। जिससे वे अपने निवेश निर्णयों को अधिक आत्मविश्वास के साथ ले सकेलॉ कॉलेज के निदेशक प्रो. प्रदीप के. अहलावत ने छात्रों की जोशीली भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला केवल एक शुरुआत है। आने वाले महीनों में हम और भी वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित करेंगे, ताकि छात्र अपने वित्तीय भविष्य को सुदृढ़ बना सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें