Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCyber Crime Chennai Airport Arrest of Kerala Man for Converting Fraud Money to Cryptocurrency

ठगी के रुपयों को क्रिप्टो करेंसी में बदलने वाला आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार

गुरुग्राम में साइबर थाना पुलिस ने ठगी के पैसे को क्रिप्टो करेंसी में बदलने वाले आरोपी अहमद निशम को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। आरोपी मिस्त्र भागने की योजना बना रहा था। उसने स्वीकार किया कि वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 22 Feb 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
ठगी के रुपयों को क्रिप्टो करेंसी में बदलने वाला आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर थाना पुलिस ने ठगी के रुपयों को क्रिप्टो करेंसी में बदल कर विदेश रुपये भेजने वाले आरोपी चेन्नई के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अहमद निशम निवासी मल्लापुरम केरल के रूप में हुई। आरोपी चेन्नई से मिस्त्र भागने की फिराक में था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि जालसाजों के द्वारा ठगी गई राशि को क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट करवाता था। इसके बदले आरोपी को 10 हजार रुपए मिलते थे। अब यह आरोपी पुलिस से बचकर मिस्त्र देश भागने की फिराक में था। उससे पहले पुलिस ने आरोवी को चेन्नई ऐयरपोर्ट से काबू करके अभियोग में गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर अन्य जानकारी हासिल की जाएगी।

डिजिटल अरेस्ट कर की गई थी ठगी

31 जनवरी 2025 को एक महिला ने पुलिस थाना साइबर पश्चिम में आकर शिकायत दी थी कि सरकारी अधिकारी बनकर इसके नाम से जारी मोबाईल नंबरों के अवैध गतिविधियों में शामिल होने की बात कहकर, इसको जेल में डालने का भय दिखाकर ठगी की गई थी। इस मामले में ठगी के रुपयों को आरोपी के द्वारा कन्वर्ट किया गया था। बता दे कि अब तक इस मामले में 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें