Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCentral Minister Distributes Appointment Letters to 150 Youth at Gurugram Job Fair

केंद्रीय मंत्री ने 150 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे

गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रोजगार मेले में 150 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51000 युवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 26 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय मंत्री ने 150 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे

गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के सेक्टर-43 में आयोजित रोज़गार मेले में 150 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह आयोजन देशभर में हो रहे 15वें रोज़गार मेला का हिस्सा था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 47 स्थानों पर नियुक्त हुए 51000 से अधिक युवाओं को संबोधित किया। राव इंद्रजीत ने कहा कि यह नियुक्तियां प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की रोजगार सृजन के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर प्रयासरत है कि देश के युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं, बल्कि उन्हें देश की विकास यात्रा का एक सशक्त सहभागी भी बनाया जाए। राव इंद्रजीत सिंह ने यह भी उल्लेख किया कि रोजगार मेला केवल नौकरियां उपलब्ध कराने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी युवाओं से अपेक्षा व्यक्त की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, समर्पण और सेवा-भावना के साथ करेंगे। उन्होंने आशा जताई कि ये युवा अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे और अपने परिवार, समाज तथा राष्ट्र का गौरव बढ़ाएंगे। नव नियुक्त कर्मियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया गया है। इनमें गृह मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग आदि शामिल हैं। रोजगार मेला सरकार की युवाओं को रोजगार से जोड़ने की प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य देश के विकास में युवाओं की भूमिका को मज़बूत बनाना है। कार्यक्रम में पटौदी विधायक बिमला चौधरी, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त रमनकांत गर्ग, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त राकेश गुप्ता, आयकर आयुक्त (अपील) सुनील गौतम, अतिरिक्त आयकर आयुक्त देवेंद्र सिंह राठी, संयुक्त आयकर आयुक्त सुधा यादव, अतिरिक्त आयकर आयुक्त निर्मल नांगिया सहित रोजगार मेले में नियुक्ति पाने वाले विभिन्न युवक व युवतियां उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें