छह माह बाद सीसीटीवी कैमरे में हुए चालू, अपराधियों पर पुलिस की रहेगी नजर
सोहना,संवाददाता। 50 लाख रुपये की लागत से लगाए गए 15 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को छह माह के बाद चालू किया। शहर में होने वाली अपराधिक वारदातों से लेकर

सोहना। 50 लाख रुपये की लागत से लगाए गए 15 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को छह माह के बाद चालू किया। शहर में होने वाली अपराधिक वारदातों से लेकर अपराध को अंजाम देने वालों की धरपकड़ आसान होगी। शहर में लगने वाले जाम की पुलिस प्रशासन को पल-पल की जानकारी प्राप्त होती रहेगी। सीसीटीवी कैमरे चालू नहीं होने की खबर को 21 अप्रैल को हिन्दुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर का असर चार दिन बाद ही नजर आया गया है। पुलिस प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन ने ठप पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू कर दिया है। जिसको लेकर नगर परिषद प्रशासन और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे थे।
शहर के गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए के साथ-साथ तावडू जाने वाले मार्ग, महाराजा अग्रसैन चौक, पुराना लेबर चौक, चुंगी नंबर एक सांप की नंगली मोड़ समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे छह माह पहले लगाए गए थे। जिनके चालू न होने से परेशान शहरवासियों ने सोहना विधायक से लेकर सांसद, एसीपी, डीसीपी पुलिस आदि अधिकारियों से शिकायत करते हुए मांग की जा रही थी।
अपराध पर लगेगा अंकुश
अपराधिक वारदात को अंजाम देना वाला अपराधी शहर के अग्रसैन मार्ग, बस स्टैंड मार्ग, नागरिक अस्पताल मार्ग, चुंगी नगर एक, नागरिक अस्पताल के पीछे वाले मार्ग से ही बाहर जाएगा। इसके अलावा शहर के दमदमा चौक, बालूदा मोड़, बस स्टैंड के सामने, फें्रड्स कॉलोनी मोड़ व अंबेडकर बाईपास चौक से गुरुग्राम, पलवल, नूंह और तावडू जाने वाला मार्ग को 360 डिग्री का लगा कैमरा समूचा चौक को कवर करता है। 360 डिग्री पर घूमने वाले अन्य कैमरे दमदमा चौक, चूंगी नंबर दो और सिटी थाना के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा है। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाले जाम की जानकारी पुलिस प्रशासन को 24 घंटे मिलती रहेगी।
सीसीटीवी कैमरों को चालू कर दिया है। पुलिस शहर में होने वाले अपराध को अंजाम देने वाले आराधियों तक जल्द से पहुंचेगी। अपराध में भारी कमी आएगी।
हितेश यादव,डीसीपी साउथ गुरुग्राम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।