Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsAnnual Sports Competition at Government College Gurugram Sees Strong Participation

वार्षिक स्पर्धा के 800 मीटर दौड़ में सुनील-रिया ने मारी बाजी

एथलेटिक मीट में 500 छात्र-छात्राओं ने बहाया पसीना- सेक्टर-9 के राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते पुरस्कार

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 24 Feb 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिक स्पर्धा के 800 मीटर दौड़ में सुनील-रिया ने मारी बाजी

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-9 के राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय के 300 छात्र-छात्राओं ने खेल क्षमता का जोरदार प्रदर्शन किया। 800 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में सुनील प्रथम, नीरज द्वितीय तथा निकेश तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में में रिया शर्मा प्रथम, संजना यादव द्वितीय तथा मनीषा तृतीय स्थान पर रहे। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ सत्यमन्यू यादव मुख्य अतिथि और प्रसिद्ध खिलाड़ी मनीष यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। ये विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता:

प्रतियोगिता के पहले दिन भाला फेंक में राहुल यादव प्रथम, हिमांशु द्वितीय तथा सचिन शर्मा तृतीय, महिला वर्ग में प्रियंका प्रथम, चिंकी द्वितीय तथा कोमल तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में सुनील प्रथम, रोहित द्वितीय तथा भावेश ने तीसरा पुरस्कार जीता। छात्राओं में रिया प्रथम, खुशबू द्वितीय तथा चिंकी तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में सुनील प्रथम, रोहित द्वितीय तथा राहुल तृतीय, छात्राओं की दौड़ में रिया प्रथम, कोमल द्वितीय तथा खुशबू तृतीय स्थान पर रही। छात्राओं की लंबी कूद में रिया प्रथम, चिंकी द्वितीय तथा कोमल तृतीय स्थान पर रहे। छात्रों की लंबी कूद में भावेश ने प्रथम, राहुल यादव ने द्वितीय तथा हितेश यादव ने तृतीय पुरस्कार जीता। लड़कियों के शॉटपुट में रिया ने प्रथम, प्रियंका द्वितीय तथा चिंकी तृतीय तथा छात्रों के शॉटपुट में देवेंद्र ने प्रथम, निकेश द्वितीय तथा हर्ष तृतीय स्थान हासिल किया। छात्रों की 1500 मीटर दौड़ में सुनील प्रथम, नीरज द्वितीय तथा निकेश तृतीय पुरस्कार जीता।

खेल हमें अनुशासन से जीना सिखाते हैं:

पूर्व प्राचार्य डॉ सत्यमन्यु यादव ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत अधित महत्व होता है। खेल हमें अनुशासन से जीना सिखाते हैं। खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल हमें न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ बनाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ प्राध्यापकों व अन्य स्टाफ सदस्यों को भी किसी न किसी खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ ललिता गौड़, डॉ अजय कुमार ने मंच संचालन किया। इस मौके पर डॉ राजेश कुंडू, डॉ नीलम दहिया, डॉ मीनू शर्मा, डॉ कौशल फोगाट, डॉ संजय कात्याल, डॉ रवि श्योराण, डॉ प्रदीप सिंह, डॉ हरीश कुमार, डॉ मुकेश, डॉ पवन कुमार, विजय वीर, विकास बंसल, राखी, वेणु, भावना, रितु फोगाट समेत महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

जो विद्यार्थी पसीना बहाते हैं, भविष्य में नाम रोशन करेंगे:

महाविद्यालय की प्राचार्या मधु अरोड़ा ने विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के कई विद्यार्थियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर नाम रोशन किया है। आशा है कि जो विद्यार्थी महाविद्यालय के मैदान में पसीना बहा रहे हैं वह भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ सतीश यादव ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया। जो विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में जीत हासिल नहीं कर सकें उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें