Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsYouth Arrested for Threatening Violence in Viral Social Media Video in Ghaziabad

शराब पार्टी में तबाही मचाने की धमकी का वीडियो वायरल

गाजियाबाद में एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जिसमें उसने तबाही मचाने और गोलियां बरसाने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 19 Feb 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
शराब पार्टी में तबाही मचाने की धमकी का वीडियो वायरल

गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर दबंगई की वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में आरोपी ने तबाही मचाने और गोलियां बरसाने की बात कह रहा है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था। उसमें कुछ युवक एक कमरे में शराब पार्टी कर रहे हैं। मेज पर शराब से भरे गिलास भी रखे हुए थे। इसी पार्टी में शामिल एक युवक ने गाजियाबाद में तबाही मचाने की धमकी दी। वह वीडियो में कह रहा है कि गाजियाबाद में बेहिसाब तबाही मचती हुई जाएगी, लालकुआं से कैला भट्ठा तक गोलियां बजती पाएंगीं। एसीपी का कहना है कि वीडियो पर संज्ञान लेकर जांच कराई तो धमकी देनो वाले आरोपी की पहचान लालकुआं में शिव मंदिर के पास स्थित राधा कॉसोनी निवासी 21 वर्षीय सुनील शर्मा के रूप में हुई। एसीपी का कहना है कि आरोपी का नाम प्रकाश में आने पर लालकुआं चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने उसके खिलाफ वेव सिटी थाने में केस दर्ज कराया था। एसीपी का कहना है कि इसी क्रम में सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि रौब गांठने के लिए उसने वीडियो में धमकी भरी बात कही थी। एसीपी का कहना है कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें