टंकी में लीकेज से पर्याप्त पानी नहीं मिला
इंदिरापुरम के शक्तिखंड चार में पानी की टंकी में लीकेज के कारण कई घरों में पानी की कमी हो गई है। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को सोशल मीडिया पर साझा किया। कम प्रेशर के चलते पानी ऊपरी मंजिलों तक नहीं...

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के शक्तिखंड चार में पानी की टंकी में लीकेज के कारण कई घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचा। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रविवार को शिकायत की। स्थानीय निवासी सतेंद्र ने बताया कि रविवार को शक्तिखंड में कम प्रेशर से पानी की आपूर्ति हुई। रोजाना टंकी में लीकेज के कारण काफी ज्यादा पानी सड़क पर व टंकी परिसर में बह जाता है। इस कारण पानी की बर्बादी भी होती है और घरों में पानी भी कम पहुंच रहा है। कम प्रेशर के चलते पानी ऊपरी मंजिल पर नहीं चढ़ पाता। इससे परेशानी होती है। कई बार शिकायत की गई। पहले जीडीए रखरखाव कर रहा था और अब नगर निगम को जिम्मा मिला है, लेकिन कोई भी टंकी का लीकेज ठीक नहीं करा रहा है। जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता केपी आनंद का कहना है कि टंकी का लीकेज ठीक कराने के निर्देश दिए हैं ताकि पानी की बर्बादी न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।