मुरादनगर में भी छात्रों ने दिखाया दम
मुरादनगर क्षेत्र के छात्रों ने यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जेएलएम इंटर कॉलेज की मेघा सैनी ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान हासिल किया।...

मुरादनगर। यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट व हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। मुरादनगर क्षेत्र के छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। जेएलएम इंटर कॉलेज की छात्रा ने इंटरमीडिएट में जिले में दसवां स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है। आयुध निर्माणी फैक्टरी परिसर स्थित जेएलएम इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा मेघा सैनी ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान पाया है। उन्होंने कामयाबी का श्रेष्य शिक्षिकाओं को दिया है। कॉलेज की ही खुशी ने 84.2 और रिया ने 83.2 अंक प्राप्त किए हैं। श्री हंस इंटर कॉलेज मे इंटर की छात्रा ईशा कौशिक ने 82 और हाईस्कूल में निदा सैफी ने 87 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। पूर्ण ज्ञानांजलि इंटरनेशनल स्कूल में इंटर के छात्र जुनैद ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।