यूपी बोर्ड के 53 हजार से अधिक छात्रों का परीक्षा परिणाम आज
गाजियाबाद में, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 53,392 छात्रों का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे ऑनलाइन जारी करने की घोषणा की है। छात्र अपने परिणाम www.upmsp.edu.in और...

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गुरुवार को परीक्षा परिणाम की तिथि की घोषणा कर दी। इसके तहत जिले के 53 हजार 392 छात्र-छात्राओं का परिणाम शुक्रवार को जारी हो जाएगा। इनमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के छात्र-छात्राएं हैं। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नतीजे दोपहर 12.30 बजे ऑनलाइन जारी हो जाएंगे। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in और डिजीलॉकर(Digilocker) की वेबसाइट www.results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने सभी स्कूलों को इस संबंध में सूचना दे दी है। साथ ही, छात्रों को धैर्य से काम लेने और किसी भी परिस्थिति में नहीं घबराने की अपील की है। बता दें कि जिले में इस वर्ष हाईस्कूल के 28605 और इंटर के 24,787 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।