गाड़ी खड़ी करने के विवाद में युवक को पीटा
गाजियाबाद में गाड़ी पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो भाइयों ने एक युवक को पीट दिया। पीड़ित प्रफुल्ल गोयल ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 24 अप्रैल को हुई जब...

गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो भाइयों ने युवक को पीट दिया। घटना 24 अप्रैल की है। पीड़ित ने इस मामले में आरोपी भाइयों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राधाकृष्ण कुंज के रहने वाले प्रफुल्ल गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 अप्रैल को गाड़ी की पार्किंग को लेकर व्हाट्स ऐप पर कॉलोनी में रहने वाले युवक से कहासुनी हो गई थी। फोन पर आरोपी ने पीड़ित को धमकी दी थी। शाम के वक्त जब प्रफुल्ल अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर जा रहे थे। रास्ते में आरोपी मयंक खत्री और सात्विक खत्री ने स्कूटी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने डंडे और लात घूंसों से मारा। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।