Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsThreat to Life Man Harassed by Fake Bank Agents in Ghaziabad

बैंक का एजेंट बनकर किया फोन, दी धमकी

गाजियाबाद में एक व्यक्ति को बैंक का एजेंट बताकर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी अज्ञात लोग फोन कर गाली-गलौज कर रहे थे और अवैध उगाही के लिए दबाव बना रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 26 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
बैंक का एजेंट बनकर किया फोन, दी धमकी

गाजियाबाद। बैंक का एजेंट बताकर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने शनिवार को कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अरुण त्यागी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 21 अप्रैल सुबह दस से अपराह्न तीन बजे तक कई बार अज्ञात लोगों ने बैंक के एजेंट के नाम पर गाली-गलौज की। साथ ही, जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी अवैध रूप से उगाही की बाबत फोन कर रहे थे। आरोप है कि आरोपी किसी रवि कश्यप नामक व्यक्ति का नाम ले रहे थे। रवि ने आरोपियों से उधार लिया है, जिसे चुकाने के लिए पीड़ित पर दबाव बना रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि उपरोक्त मामले के संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें