Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsStudents Celebrate Exam Results in Trans Hindon Counseling for Low Scorers

मेधावियों को सराहा और निराश हुए छात्रों की कॉउंसिलिंग की

ट्रांस हिंडन में परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले ही कई स्कूलों के छात्र पहुंचे। परिणाम आने पर मेधावियों की सराहना की गई, जबकि कम नंबर आने पर छात्रों को काउंसिलिंग दी गई। मकनपुर नगर निगम बालिका इंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 25 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
मेधावियों को सराहा और निराश हुए छात्रों की कॉउंसिलिंग की

ट्रांस हिंडन। परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले ही कई स्कूलों में बच्चे पहुंच गए थे। परिणाम जारी होते छात्रों ने खुशी जाहिर की। मेधावियों को शिक्षकों ने सराहा तो वहीं कम नंबर आने पर निराश हुए छात्रों की काउंसिलिंग की। उन्हें आगे और मेहनत करने की सीख दी। ट्रांस हिंडन के कई स्कूलों में छात्र परिणाम जारी होने के दिन पहुंचे थे। अर्थला के कैलाशवती इंटर कॉलेज, राजेंद्र नगर के लालचंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खोड़ा के इंडियन नैशनल इंटर कॉलेज, मकनपुर नगर निगम इंटर कॉलेज और साहिबाबाद के नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज में छात्र और शिक्षक परिणाम जारी होने के दिन पहुंचे थे। मकनपुर नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज का 12वीं का परिणाम 99.1 प्रतिशत और दसवीं का परिणाम 98.6 प्रतिशत रहा। खोड़ा के इंडियन नेशनल पब्लिक स्कूल में 12वीं और 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा । यहां 12वीं में 443 और दसवीं में 425 छात्र थे और सभी को सफलता मिली। लालचंद शर्मा उच्चतर माध्यमिक स्कूल में दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां दसवीं में 105 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें सभी अच्छे अंकों से पास हुए। कैलाशवती इंटर कॉलेज में 12वीं का परिणाम 97.5 प्रतिशत और 10वीं का परिणाम 86.87 फीसदी रहा। कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानीश कुमार ने बताया कि 60 फीसदी से अधिक नंबर आने वाले कई छात्र निराश हो रहे थे, जबकि इतने नंबर कई परीक्षाओं और विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए पर्याप्त हैं। छात्रों से यही कहा कि अभी तक के अनुभव से सीखें और आगे कड़ी मेहनत से करियर बनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें