Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsStudent Misses Exam Due to Admit Card Issues in Modinagar

समय पर एडमिट कार्ड न मिलने से छात्र की परीक्षा छूटी

मोदीनगर में कक्षा दस के छात्र अभय भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि कॉलेज ने आधार कार्ड में गलत नाम के कारण उसका एडमिट कार्ड नहीं दिया। इसके चलते उसकी परीक्षा छूट गई। छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 24 Feb 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
समय पर एडमिट कार्ड न मिलने से छात्र की परीक्षा छूटी

मोदीनगर, संवाददाता। एडमिट कार्ड न मिलने से कक्षा दस के छात्र की परीक्षा छूट गई। छात्र का आरोप है कि कॉलेज ने आधार कार्ड में गलत नाम होने का हवाला देकर एडमिट कार्ड नहीं दिया। छात्र ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। नगर की वेदविहार कॉलोनी निवासी सत्येन्द्र भारद्वाज का पुत्र अभय भारद्वाज दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित पीबीएएस इंटर कॉलेज में कक्षा दस का छात्र है। छात्र का आरोप है कि 20 फरवरी से कॉलेज में एडमिट कार्ड बांटे जा रहे है। लेकिन उसका एडमिट कार्ड खामी बताकर नहीं दिया। छात्र ने बताया कि सोमवार सुबह साढे आठ बजे कॉलेज से फोन आया कि अपना एडमिट कार्ड ले जाओ। जब कॉलेज पहुंचे तो पता चला कि परीक्षा केन्द्र जनता इंटर कॉलेज पतला में है। समय पर एडमिट कार्ड नहीं देने के चलते उसकी परीक्षा छूट गई। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। पीबीएएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्यामलाल ने बताया कि इस तरह का मामला मेरी संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा हुआ तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें